मुख्य समारोह स्थल पर सभी तैयारियां समय पर पूर्ण करने के दिए निर्देश
उदयपुर 27 दिसंबर। गणतंत्र दिवस-2024 की तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक बुधवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर राजीव द्विवेदी व शैलेश सुराणा की उपस्थिति में जिला परिषद सभागार में आयोजित हुई।
दोनों एडीएम ने जिला स्तरीय समारोह हेतु समस्त आवश्यक तैयारियां समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने अतिथि आगमन, ध्वजारोहण, परेड, मार्च पास्ट, लोक कलाकारों के परिवहन, उद्घोषक की व्यवस्था, साफा व्यवस्था, एट होम, अतिथियों के स्वागत-सत्कार, सांस्कृतिक आयोजन, विभिन्न विभागों की झाँकियाँ आदि के संबंध में चर्चा करते हुए उन्हें दायित्व सौंपे।
उन्होंने देशभक्ति से ओत-प्रोत आयोजन के साथ समस्त झांकियों को अधिकाधिक आकर्षक बनाने के निर्देश दिए। साथ ही झांकियों के लिए उपयुक्त वाहन, समारोह स्थल पर सुगम प्रवेश व निकासी आदि को लेकर संबंधित अधिकारियों को पुख्ता इंतजाम के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए समय पर सभी तैयारियां पूर्ण करने के भी निर्देश दिए। बैठक में डीएसओ नीलम लखारा, पुलिस उपाधीक्षक चांदमल, डीटीओ अनिल सोनी सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
नियमित टीकाकरण के प्रभावशाली व्यक्तियों के सहयोग के लिए आमुखीकरण कार्यक्रम आयोजित
उदयपुर 27 दिसंबर। स्वास्थ्य विभाग और यूनिसेफ अरावली के संयुक्त प्रयास में नियमित टीकाकरण के प्रभावशाली व्यक्तियों के सहयोग के लिए एक आमुखीकरण कार्यक्रम बुधवार को कोटड़ा में पंचायत समिति हॉल में आयोजित किया गया। इसमें विभागीय अधिकारी और कोटड़ा ब्लॉक के करीब 60 प्रभावशाली व्यक्तित्व सक्रिय रूप से भाग लिए। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जब शिशु को कोई टीका नहीं लगाया गया हो, तो ब्लॉक के प्रभावशाली व्यक्तियों का समर्थन प्राप्त कर समुदाय में टीकाकरण की मांग बढ़ाई जा सके।
इस कार्यक्रम में जिला स्तर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रागिनी अग्रवाल, डॉ. अक्षय व्यास, ब्लॉक के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शंकर लाल चौहान, और यूएनडीपी ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला और कहा कि सभी क्षेत्रों के समुदाय में प्रभावशाली लोगों की सक्रिय भागीदारी से ही पूर्ण टीकाकरण संभव हो सकता है और इसमें सभी को सजग रहकर सहयोग करना है। कार्यक्रम में ब्लॉक चिकित्सा विभाग से विजय मीणा राहुल पंड्या, श्रीमती सुबी चेरियन, सुश्री सुनीता यादव एवं श्री जमनेश सुथार भी उपस्थित रहे। संचालन सीएचओ भूमिका भट्ट ने किया जबकि आभार जिला समन्वयक यशी पालीवाल ने जताया।
बर्ड फेस्टिवल का 10वां संस्करण 11 जनवरी से
उदयपुर 27 दिसंबर। उदयपुर बर्ड फेस्टिवल का 10वां संस्करण 11 जनवरी से आरम्भ होगा। मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव राजकुमार जैन ने वेबसाईट उदयपुरबर्डफेस्टिवल डॉट कॉम का शुभारंभ कर आयोजन की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रातः 6 बजे से बर्ड रेस में प्रतिभागी 500 रुपये प्रति व्यक्ति के अनुसार रजिस्ट्रेशन करा भाग ले सकेंगे। प्रत्येक 5 सदस्यीय टीम के 5 दलों में प्राथमिकता के आधार पर प्रतिभागियों को सम्मिलित किया जायेगा।
अगले दिन 12 जनवरी को प्रातः 9 बजे सीसारमा स्थित पिछोला झील के गोल्डन पार्क में पक्षियों के कलरव व बर्ड वाचिंग के साथ ही बर्ड फेस्टिवल का उद्घाटन किया जाएगा जिसमें पक्षी विद्ों द्वारा विभिन्न पक्षियों की प्रजातियों की जानकारी प्रदान करते हुए विभिन्न स्कूल के विद्यार्थियों के लिये नेचर क्विज स्पॉट पेंटिंग फोटोग्राफी इत्यादि प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी।
13 जनवरी को उदयपुर के निकटस्थ जलाशयों पर देशी-विदेशी प्रवासी पक्षियों के अवलोकन व प्राकृतिक व्यावहारिक जानकारी हेतु विभिन्न प्रतिभागियों को 6 रूट पर बसों द्वारा अवलोकन हेतु ले जाया जायेगा। इसके लिए 100 रुपये प्रति व्यक्ति रजिस्ट्रेशन शुल्क रखा गया है।
