जयपुर, 20 दिसंबर। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य के 08 जिलों में नगरीय निकायों के 08 सदस्यों के रिक्त पद पर उपचुनाव कराने हेतु चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। घोषित कार्यक्रम के अनुसार निर्वाचन की लोकसूचना 26 दिसंबर को जारी होगी एवं मतदान 10 जनवरी, 2024 को होगा। मतगणना दिनांक 11 जनवरी, 2024 को होगी।
अजमेर, बांसवाड़ा, बीकानेर, दौसा, धौलपुर, डीडवाना—कुचामनसिटी/नागौर, पाली एवं सवाई माधोपुर के रिक्त वार्डों में उपचुनाव होंगे।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री नारायण सिंह ने बताया कि चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही इन निर्वाचन क्षेत्रों में तत्काल प्रभाव से आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है।