सी.बी.एस.ई. राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता
उदयपुर। ज्ञानश्री पब्लिक स्कूल नोएडा सेक्टर 127 उत्तर प्रदेश में संपन्न हुई सी.बी.एस.ई. वेस्ट जोन शतरंज प्रतियोगिता मैं सेन्ट एन्थोनिज व एमडीएस पब्लिक स्कूल छात्राओं ने शानदार धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता के अंडर-19 बालिका वर्ग मैं क्रमश 12 व 16 स्थान हासिल किया व इसी प्रकार अंदर 11 बालिका वर्ग में सेंट एंथोनी की छात्राओं ने सोलवा स्थान हासिल किया प्रशिक्षक विकास साहू व कुशल पटेल के मार्गदर्शन में प्रशिक्षित सेंट एंथोनी टीम खुशी मेनारिया, किंजल जैन, वंशिका बंदवाल, चाहना जैन, परिधि लोढ़ा ,विधि व्यास, किंजल भावसार, कनिष्का पडांया और एमडीएस विद्यालय से दिया दोषी, परिनीता गौतम, भव्या माहेश्वरी और वैशाली मिश्रा के शानदार प्रदर्शन के आधार पर अंडर-19 बालिका वर्ग मैं क्रमश 12 व 16 स्थान हासिल किया व इसी प्रकार अंदर 11 बालिका वर्ग में सेंट एंथोनी की छात्राओं ने सोलवा स्थान हासिल किया इस अवसर पर विद्यालय के समस्त पदाधिकारी गण व शिक्षक गणों द्वारा सभी खिलाड़ियों को उनके माता-पिता को बधाई प्रेषित की गई
परिधि लोढ़ा रही अपराजिता सेन्ट एन्थोनिज व एमडीएस स्कूल का सराहनीय प्रदर्शन
