उदयपुर में 20 वर्षों से महामहिम ने किया सिर्फ टाइमपास -प्रोफेसर गौरव वल्लभ

-अब जाम से मुक्ति दिलाने को बनेगा फ्लाई ओवर और अंडर पास 

उदयपुर। सोमवार को उदयपुर शहर सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी प्रोफेसर गौरव वल्लभ ने सघन चुनावी जनसंपर्क अभियान व जनसभाएं की।  इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 20 वर्षों में उदयपुर में सिर्फ टाइम पास हुआ है. लेकिन अब उदयपुर में ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए अंडर पास होगा तो फ्लाई ओवर भी होगा. उन्होंने कहा कि उदयपुर की महान जनता से जिन्हें जनप्रतिनिधि चुना उन्होंने इस शहर को दिया है तो सिर्फ और सिर्फ धोखा. प्रोफेसर गौरव वल्लभ ने कहा कि इस बेहतरीन शहर को जाम में रेंगने के लिए छोड़ दिया गया है. दुनिया का सबसे खूबसूरत शहर स्वच्छता के मामले में 122 वें स्थान पर खड़ा है. टूरिज्म इंडस्ट्री का हब होने के बावजूद सिर्फ 1.94 लाख पर्यटक ही प्रतिमाह उदयपुर आते हैं. होटल इंडस्ट्री, माइनिंग इंडस्ट्री, मेडिकल इंडस्ट्री के साथ ही मंदिरों का सर्किट बनाने के साथ ही शहर में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट तक उदयपुर को देश का सबसे बेहतर शहर के रूप में डेवलप किया जा सकता है. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की सात गारंटियों के साथ ही उदयपुर के लोगों के लिए अपने जनसंकल्प पत्र सह वचन पत्र की बातों को भी सभी के सामने रखा. प्रोफेसर वल्लभ ने सुबह 8 बजे वार्ड नंबर 50 के कमलावाड़ी से जहां जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की. वहीं, श्रीनाथ जी मंदिर में दर्शन व पूजन कर जीत का आशीर्वाद मांगा. दोपहर 12 बजे उन्होंने अख़नंद नगर, रावत बस्ती, वार्ड नंबर 65 में जनसंपर्क किया. शाम में कंभानगर, वार्ड 30 में सभा के साथ ही रात में गवरी चौक पर भी एक सभा को संबोधित किया. इस दौरान काफी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता व स्थानीय लोग शामिल थे.
20 वर्षों के कुशासन का होगा अंत : प्रो. गौरव वल्लभ ने कहा कि उदयपुर की जनता ने यह निश्चय कर लिया है कि इस बार 20 वर्षों के कुशासन को जड़ से उखाड़ कर फेंकना है. लोकतंत्र में जनता ही जनार्दन होती है, जनता ही मालिक होती है. जब उन्होंने ही यह ठान लिया है कि इस बार युवा, शिक्षित, और उदयपुर की आवाज को विधानसभा में बुलंद करना है तो फिर इफ-बट, किंतु-परंतु की कोई गुंजाइश ही नहीं. कहा कि वे भारी मतों से चुनाव जीत रहे हैं.
उदयपुर में कुशासन का अंक होगा. एक नया सवेका निकलेगा, जिसके केंद्र में होगा सिर्फ और सिर्फ उदयपुर और यहां के लोगों का डेवलपमेंट

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!