डॉ. सीपी जोशी विजनरी लीडर है, अपने क्षेत्र का अभूतपूर्व विकास किया है – डॉ. अखिलेश प्रताप सिंह

नाथद्वारा. बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रताप सिंह ने सोमवार को नाथद्वारा में प्रेस वार्ता को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि डॉ. सीपी जोशी जैसे विरले नेता राजनीति में अब कम ही बचे हैं। वे दूरदर्शी सोच रखने वाले विजनरी लीडर है। अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि डॉ.जोशी ऐसे बहुत ही कम नेताओं में शुमार है जिन्होंने अपने क्षेत्र में ऐसा अभूतपूर्व विकास कार्य किया हो।  अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि पहले नाथद्वारा क्षेत्र में पीने के पानी की समस्या थी लेकिन बाघेरी परियोजना से लोगों तक पानी पहुंचा। उन्होंने डॉ. जोशी द्वारा किए गए कार्यों को गिनाते हुए बताया कि नाथद्वारा क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज का निर्माण चल रहा है। एयरपोर्ट से नाथद्वारा तक पहुंचने के समय में कमी जैसे कई कार्य हुए हैं। उन्होंने कहा कि स्पीकर के रूप में डॉ. सीपी जोशी ने बेहतरीन कार्य किया है। अखिलेश प्रताप सिंह ने मोदी सरकार के कामकाज को हर मोर्चे पर फैल बताया है। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी को इस बात की चर्चा करनी चाहिए कि उन्होंने राजस्थान को क्या दिया है, कितने उद्योग लगाए हैं। केंद्र सरकार ने गहलोत सरकार के कामकाज को रोकने का काम किया है।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!