भाजपा के धनसिंह रावत आगे और निर्दलीय हकरू पीछे के दरवाजे से पहुंचे

नामांकन के अंतिम दिन का रोमांच
बांसवाडा। नामांकन भरने के आखिरी दिन बांसवाड़ा सीट से भाजपा प्रत्याशी धन सिंह रावत और बागी हकरू मईडा ने पर्चा भरा। रावत आगे के दरवाजे से पार्टी नेताओं के साथ पहले पहुंचे। इसके बाद पीछे के दरवाजे से हकरू मईडा अपने समर्थकों के साथ पहुंचे। निर्दलीय हकरू ने कहा कि भाजपा से जो प्रत्याशी बनाया हैएवह खुद भ्रष्टाचार में लिप्त है। चाहे कॉलेज मैदान के पीछे की जमीन का मामला हो या खुद के घर के सामने 10 बीघा सरकारी जमीन पर कब्ते का रहा हो। रावत ने नहर को ही पाट दिया है। मईडा ने कहा कि जनता के समर्थन से ही उन्होंने निर्दलीय लड़ने का फैसला लिया है। ये लड़ाई सरकार में भ्रष्टाचार और अपराधों के खिलाफ है। अगर जीतते है तो भाजपा का समर्थन करेंगे। मैं पार्टी का समर्पित कार्यकर्ता हूं।
बामानिया और मालवीया ने बांसवाड़ा को लूटा
हकरु ने कहा कि यहां के मंत्री बामनिया और मालवीया ने जनता को 5 साल से लूटा है। वे तालाबों को खा गएए टीएडी में खा गए है। माही में भ्रष्टाचार है। मुझे पिछली बार टिकट मिलाएधनसिंह मेरे सामने बागी लड़ा था। इस बार मंत्री ने ही अपने रिश्तेदार को भाजपा से टिकट दिलाया। उनका सोचना है कि उनका परिवार और रिश्तेदार ही राज करे। जनता की रक्षा के लिए लोगों के सम्मान के लिए नामांकन भरा है। भाजपा के उम्मीदवार ने भ्रष्टाचार किया। हम जीते तो वोट मोदी को जाएगा वो जीते तो वोट मालवीया के पास जाएगा।
पार्टी का फैसला स्वीकार
नामांकन भरने के बाद धनसिंह रावत ने कहा कि अब चुनाव मैदान में लड़ेंगे और जीतेंगे। पार्टी जैसा निर्देश दे रही हैए वैसा कर रहे है। पिछली बार बीजेपी से बागी होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी ने जो फैसला लिया हैए हमें स्वीकार है। हकरु से बात करने पर उन्होंने कहा कि हमारे हिसाब से प्रयास किया है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!