तुलसी सिलाई प्रशिक्षण केंद्र में परीक्षा का आयोजन

udaipur.आचार्य श्री तुलसी जन्म शताब्दी समारोह सन् 2013 में अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार तेरापंथ महिला मंडल उदयपुर ने तेरापंथ सभा की सहयोग से 16-11-2013 में आचार्य तुलसी सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया। इस सिलाई प्रशिक्षण केंद्र में 6 महीने का डिप्लोमा निशुल्क दिया जाता है। अब तक 11 बेच में कुल 300 महिलाओं ने सिलाई का प्रशिक्षण लिया।लगभग 100 महिलाएं स्वयं के रोजगार के रूप में कार्यरत हैं। इस बार 18,19 अक्टूबर 2023के दिन साध्वी श्री परम प्रभा जी ठाणा 4 के मंगल पाठ एवं प्रेरणा स्वरूप उद्बोधन के साथ सिलाई की परीक्षा दो दिन ली गई। जिसमें महिला मंडल की अध्यक्षा सीमा बाबेल, मंत्री ज्योति कच्छारा व सिलाई प्रशिक्षण केंद्र की सयोजिंका कंचन जी सोनी,चंद्रा जी बोहरा की उपस्थिति रही। सिलाई प्रशिक्षण केंद्र की अध्यापिका पूजा जी सोनी भी उपस्थित थीं।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!