जुमे खान बनें सदर

उदयपुर। निकटवर्ती गांव चांवड में आयोजित मुस्लिम पंचायत समाज की बैठक में सर्व सहमति से जुमे खान को सदर निर्वाचित किया गया।
इसके अलावा उप सदर इरफान खान,सेकेट्री आरीफ खान,उपसेकेट्री अय्याज खान व 12 सदस्य अमजद खान, रसीद खान, इस्तीयाक खान, फिरोज खान, अरब खान, इकबाल खान, फिरोज खान, सरीफ़ खान, इरसाद खान, जब्बार खान, रईश खान, मूसा खान बनाये गये। समाज की मौजूदगी मे सभी ने समाज को तरकी पर ले जाने की शपथ ली।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!