उदयपुर। सेंट ग्रिगोरियस सी. से. स्कूल में आज डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम साइंस क्लब की ओर से ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिस्ऑर्डर के संबंध में सेमिनार का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अमेरिकन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस की चाइल्ड न्यूरोलाजिस्ट डॉ. अंशिता अरोड़ा थी। साइंस क्लब के अध्यक्ष सत्यभूषण शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया।
मुख्य अतिथि ने बताया कि शारीरिक एवं भावनात्मक स्तर पर ऑटिज्म को समझने और उसके समाधान के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता है। हमारे देश में ऑटिज्म डिस्ऑर्डर का अनुपात 1रू 89 का है, जो अन्य देशों की तुलना में अधिक है। ऑटिज्म की तीन स्तरों पर पहचान की जाती है और पहले दो स्तर तो सरलता से समाधान के योग्य हैं लक्षणों की पहचान जितनी जल्दी होगी, उसका उपचार भी उतना ही जल्दी होगा। बच्चों का स्क्रीन टाइम कम करना इसके लिए सर्वाधिक उपयोगी है। सीखने की क्षमता पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। कार्यक्रम के अंत में संजू वर्गीस ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
सेंट ग्रिगोरियस स्कूल अध्यापकों के लिए सेमिनार का आयोजन
