सोजतिया ज्वैलरी फेस्ट
उदयपुर। सोजतिया ज्वेलर्स पर रीजनेबल तथा फिक्स्ड मेकिंग चार्जेज के कारण ग्राहकों की पसंद बना हुआ है।
निदेशक रीना सोजतिया ने बताया कि ज्वैलर्स पर उपलब्ध हजारों आभूषणों का मेकिंग चार्ज का निर्धारण बहुत ही सावधानी पूर्वक निर्माणी लागत तथा उचित लाभ को जोड़कर किया गया है। इससे अब ग्राहकों को मेकिंग चार्जेज के लिए बारगेनिंग नहीं करनी पडेगी। 916 हॉलमार्क ज्वेलरी पर मेकिंग चार्ज 916 सोने की रेट पर ही लगाया जाता है, इससे निश्चित ही ग्राहकों का फायदा है। उन्होंने कहा कि आगामी त्योहारों की एडवांस बुकिंग भी शोरूम पर हो रही है। भारत का विश्वसनीय रिटेल ज्वेलर्स पुरस्कार से सम्मानित सोजतिया ज्वेलर्स पर हर बजट के लिए ज्वेलरी उपलब्ध है।
उन्होंने बताया कि भारत में सोना विनियोग,स्टेटस ,इमोशंस के साथ ही स्त्री धन के रूप में भी खरीदा जाता है। उन्होंने कहा कि आगामी नवरात्रि,धनतेरस तथा शादियों के सीजन को देखते हुए अच्छी है।
रिजनेबेल तथा फिक्स्ड मकिंग चार्जेज के कारण सोजतिया ज्वैैलर्स बना ग्राहकों की पसन्द
