इमेज फार्मेशन, महिला मतदाता रैली 27 को

दुपहिया वाहन रैली 25 को, चौपहिया रैली 28 को
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत होंगे विविध आयोजन

उदयपुर, 20 अक्टूबर। विधानसभा आम चुनाव-2023 को लेकर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आगामी दिनों में उदयपुर जिले में विविध आयोजन किए जाएंगे।
स्वीप प्रकोष्ठ प्रभारी एवं जिला परिषद सीईओ कीर्ति राठौड़ ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल के निर्देशन में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में 25 अक्टूबर को शाम 4 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय से दुपहिया वाहन रैली निकाली जाएगी। रैली चेतक सर्कल, हाथीपोल, घंटाघर, जगदीश चौक, समोर बाघ, किशनपोल, खांजीपीर, उदियापोल, बापू बाजार, सूरजपोल होते हुए नगर निगम पहुंच कर संपन्न होगी। रैली के लिए परियोजना अधिकारी नगर निगम को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
इसी कड़ी में 27 अक्टूबर को सुबह 10.30 बजे गांधी ग्राउण्ड में इमेज फार्मेशन होगा। इसमें मानव श्रृंखला बनाते हुए मतदाता जागरूकता आकृतियां बनाकर मतदान का संदेश दिया जाएगा। सुबह 11 बजे गांधी ग्राउण्ड से सहेलियों की बाड़ी तक महिला मतदाता रैली निकाली जाएगी।
इसी प्रकार 28 अक्टूबर को शाम 4 बजे गांधी ग्राउण्ड से चौपहिया वाहन रैली निकाली जाएगी, जो गांधी ग्राउण्ड से शुरू होकर चेतक सर्कल, सुखाड़िया सर्कल, फतहपुरा सर्कल, आरके सर्कल, शोभागपुरा सर्कल से 100 फीट रोड होते हुए लेकसिटी मॉल, शास्त्री सर्कल, कोर्ट चौराहा होते हुए कलक्टर कार्यालय पहुंच कर संपन्न होगी। रैली के लिए जिला परिवहन अधिकारी को नोडल ऑफिसर नियुक्त किया गया है।

सैनिक कल्याण विभाग का ऑटोमेशन
उदयपुर, 20 अक्टूबर। सैनिक कल्याण विभाग जयपुर के निदेशालय एवं जिला सैनिक कल्याण कार्यालयों का ऑटोमेशन (ऑनलाइन) कार्य सूचना एवं प्रोधोगिकी विभाग, जयपुर द्वारा किया जा रहा है। इसका उद्देश्य विभाग की सभी योजनाओं का लाभ सरलता, सुगमता एवं पारदर्शिता के साथ सभी लाभार्थियों तक पहूंचाना है। इसके लिए सभी पूर्व सैनिकों व पूर्व सैनिक विधवाओं के पास अपना जन आधार कार्ड होना अनिवार्य है।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, कर्नल कमलेन्द्र सिंह भाटी ने बताया कि आने वाले समय मे ऑटोमेशन के तहत सभी पूर्व सैनिकों व पूर्व सैनिक विधवाओं का रजिस्ट्रेशन विभाग के वेब पोर्टल पर ही किया जाएगा। इसके अतिरिक्त शहीद सैनिकों के आश्रितों को कारगिल पैकेज की सुविधायें, सम्मान भत्ता, द्वितीय विश्व युद्ध पेंशन, शौर्य पदक धारकों को सुविधायें इत्यादि ऑटोमेशन (ऑनलाइन) के तहत ही दी जायेगी। वेब पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन जन आधार कार्ड के माध्यम से ही होगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!