रोटरैक्ट क्लब ऐश्वर्या इंस्टालशन एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन

उदयपुर। रोटरैक्ट क्लब ऐश्वर्या का पदस्थापना एवं शपथ ग्रहण समारोह ओरियंटल पलेस रिसोर्ट में आयोजित किया गया। समारोह की शुरुआत नवरात्रि उत्सव पर दीप प्रज्ज्वलन, प्रार्थना और कन्या पूजन के साथ हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर निर्मल कुणावत और विशिष्ट अतिथि डिस्ट्रिक्ट जनरल सेक्रेटरी दीपक सुखाड़िया थे।
रोटरैक्ट क्लब ऐश्वर्या की अध्यक्ष ऐश्वर्या सिंह ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। जिसमें उन्होंने क्लब की वर्ष भर की सामाजिक सेवाओं और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। रोटरी मीरा अध्यक्ष संगीता मुंदड़ा ने नवीन सदस्यों को क्लब की शपथ दिलाई और डायरेक्टर यूथ सर्विस रोटेरियन डॉ. हर्षा कुमावत ने क्लब पिन प्रदान किए।
रोटरैक्ट क्लब ऐश्वर्या की सलाहकार डॉ. सीमा सिंह ने मुख्य अतिथि निर्मल कुणावत को रोटरैक्ट बोर्ड के सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह और आशीर्वाद शब्दों के लिए आमंत्रित किया। मुख्य अतिथि ने बोर्ड सदस्यों को बधाई दी और सदस्यों को अपनी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह मंच उनके व्यक्तित्व में समर्पित सेवा स्वभाव, सहायता और नेतृत्व को आत्मसात करेगा जो उन्हें राष्ट्र का जिम्मेदार नागरिक बनाएगा।
विशिष्ट अतिथि दीपक सुखाड़िया ने रोटरेक्ट ऐश्वर्या क्लब के बोर्ड सदस्यों को पिन प्रदान किए और अपनी शुभकामनाएं दीं और नए सदस्यों को रोटरी की अवधारणा बताई और उन्हें समाज के सेवा क्षेत्रों के लिए मार्गदर्शन किया ।
अध्यक्ष ऐश्वर्या सिंह और डॉ. सुनीता कुमारी ने प्रथम सामुदायिक सेवा परियोजना अंतरयात्रा के बारें में जानकारी दी जो वर्ष की थीम मानसिक स्वास्थ्य पर केंद्रित है। द्वितीय परियोजना सीड पेन के संबंध में भी  बताया गया जिसमें अब तक 5000 सीड पेन दिए गए जो पौधे के रूप में परिवर्तित हो जाता है, साथ ही अतिथियों द्वारा सेवा परियोजना के पोस्टर का लोकार्पण भी किया गया।
निदेशक डॉ. रक्षा शर्मा ने कहा कि कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने और शुभकामनाओं के लिए स्थानीय रोटरी क्लबों के अध्यक्ष, सचिव और सदस्य उपस्थित रहें। शमील शेख, विपुल देव बेनीवाल और डॉ. नेहा सेन को प्रशंसा प्रमाण पत्र दिए गए।कार्यक्रम में पंकज गायरी ने प्रार्थना, उपासना राव ने नृत्य की प्रस्तुति दी, कविता पाठ  मीनाक्षी राव ने किया। फेबा, विक्रम, विशाल, दिव्याशु, विशाखा , नीलम, कृष्णा ने कार्यक्रम संचालन में अपना योगदान दिया। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!