राजसमंद 20 अक्टूबर। जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने पानी में डूब कर मृत्यु होने से पुष्कर भील पुत्र सोहनलाल भील निवासी कियावास तहसील नाथद्वारा को मुख्यमंत्री सहायता कोष से मृतक के आश्रित को दुर्घटना सहायता के रूप में एक लाख की सहायता राशि स्वीकृत की है। इसी प्रकार से पानी में डूब कर मृत्यु होने से रतन पुत्र सोहन भील निवासी कांकरवा तहसील कुंभलगढ़ व सीता पुत्री सोहनलाल भील निवासी कांकरवा तहसील कुंभलगढ़ को भी मुख्यमंत्री सहायता कोष से आश्रितों को 1-1 लाख की दुर्घटना सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
पानी में डूबने से जान गंवाने वाले तीन मृतकों के आश्रितों को एक-एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत
