पंजाब के अरविंदर प्रीत बने विजेता
यह प्रतियोगिता भारतीय शतरंज समुदाय को गर्वित करती है- तुषार मेहता
उदयपुर। चेस इन लेकसिटी ने बुद्धिबल सेवा संस्थान, राजस्थान राज्य शतरंज संघ, अखिल भारतीय शतरंज महासंघ, विश्व शतरंज महासंघ के साथ मिलकर आठवी एन.एल. पण्डियार स्मृति क्लासिकल अंतराष्टीय फीडे रेटेड ओपन शतरंज प्रतियोगिता का समापन पुरस्कार वितरण समारोह किया। चेस इन लेकसिटी के सचिव और राज्य संघ के कार्यकारिणी सदस्य विकास साहू ने बताया कि समापन पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय मास्टर शेखर चंद्र साहू, ऑर्गेनाइजिंग चेयरमैन संजीव भारद्वाज, चेस इन लेकसिटी के मुख्य संरक्षक तुषार मेहता , राजस्थान संघ के उपाध्यक्ष राजेंद्र तेली द्वारा 15 लाख की इनामी राशि सभी विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत की गई। प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक अंतरराष्ट्रीय आर्बिटर नीलेश कुमावत ने बताया कि इस प्रतियोगिता में मुख्य वर्ग में इन खिलाड़ियों ने प्रथम 10 स्थान प्राप्त किया और निम्न राशि जीती: पंजाब के फीड मास्टर अरविंदर प्रीत – 1,11,001 रुपये, महाराष्ट्र के कार्तिक कुमार सिंह – 71,001 रुपये,आरएसपीबी के ग्रैंडमास्टर स्वप्निल एस. धोपड़े – 41,001 रुपये ,कर्नाटक के बलकिशन ए. – 25,000 रुपये,राजस्थान के व्रशंक चौहान – 15,000 रुपये,गुजरात के राज डी व्यास – 11,000 रुपये,गुजरात के जिहान तेजस शाह – 9,500 रुपये,तमिलनाडु के श्याम आर, उत्तर प्रदेश के दुबे संचय – 8,500 रुपये,तमिलनाडु के दिनेश कुमार जगनाथन – 8,500 रुपये
इसी तरह प्रतियोगिता में 1300-1599 रेटिंग श्रेणी के खिलाड़ियों के लिए भी पुरस्कार घोषित किए गए: हरियाणा के पृथ्वी शर्मा – 1,01,001 रुपये
,तमिलनाडु के प्रवीण के बी – 61,001 रुपये,बिहार के मेंहाजुल होदा – 35,001 रुपये,तमिलनाडु के राघव कबील एम – 20,000 रुपये,गुजरात के मनीष कुमार – 10,000 रुपये,गुजरात के दभी संगीत ह- 9,500 रुपये,पश्चिम बंगाल के आरिजित घोष – 9,000 रुपये,पश्चिम बंगाल के बनिक हृषिकेश कुमार – 8,500 रुपये,महाराष्ट्र के शाह मिहिर – 8,000 रुपये,महाराष्ट्र के भानुशाली कुंज – 7,500 रुपये 1000 से 1299 रेटिंग श्रेणी के खिलाड़ियों के लिए भी पुरस्कार घोषित किए गए:तमिलनाडु के सतीश कुमार जी – 1,00,001 रुपये,राजस्थान के भाव्य गुप्ता – 55,001 रुपये,महाराष्ट्र के देशपांडे ओमकर – 31,001 रुपये,गुजरात के आरव कुमार – 15,000 रुपये,मध्य प्रदेश के निगुडकर अमेया – 9,000 रुपये,उत्तर प्रदेश के श्रेयस मिश्र – 8,500 रुपये,गुजरात के वरुण पी ज्हांगियानी – 8,500 रुपये,तमिलनाडु के कविनकुमार जी – 8,000 रुपये,उत्तर प्रदेश के लक्ष्य निगम – 7,500 रुपये,हरियाणा के आयुष गर्ग – 7,500 रुपये अन-रेटेड श्रेणी के खिलाड़ियों के लिए भी पुरस्कार घोषित किए गए:उत्तर प्रदेश के श्रेयस राज – 71,001 रुपये,गुजरात के कपड़िया खानक – 50,001 रुपये,राजस्थान के सुमीत पटेल – 35,001 रुपये,मध्य प्रदेश के नारायण सिंह भदौरिया – 15,000 रुपये,राजस्थान के राहुल शर्मा – 8,000 रुपये इसी तरह, 50 साल से ऊपर कैटेगरी वेटरन खिलाड़ियों के लिए भी पुरस्कार घोषित किए गए:एसीआर के अंतरराष्ट्रीय मास्टर गिरीनाथ पी.डी.एस. – 21,001 रुपये,गुजरात के संतोष कुमार सिंहा – 15,001 रुपये,गुजरात के रवाल शैलेश – 10,001 रुपये,ओडिशा के प्रसन्नकुमार नायक – 8,000 रुपये,पश्चिम बंगाल के चक्रवर्ती तमाल – 7,500 रुपये इस प्रकार, 60 साल से ऊपर की श्रेणी के वेटरन खिलाड़ियों के लिए पुरस्कार सूची जारी की गई है। उड़ीसा के साहू शेखर चंद्र – 21,000 रुपये, मध्य प्रदेश के रथौड़ एस.के. – 15,000 रुपये, दिल्ली के वर्मा एच.एस. – 10,000 रुपये, उत्तराखंड के मोहन नैथानी – 8,000 रुपये, दिल्ली के अनिल शिवपुरी – 7,500 रुपये। महिला वर्ग में, आंध्र प्रदेश की गोर्ली नायना ने पहले स्थान पर 10,000 रुपये के नकद पुरस्कार जीता
बेस्ट राजस्थान लेकसिटी के बेबेल टी दिव्यांशु पहले स्थान पर आकर 10,000 रुपये के नकद पुरस्कार जीते, जबकि गौरंश शर्मा द्वितीय स्थान पर रहे।
इसी तरह, बेस्ट अंडर 7, 9, 11 और 13 कैटेगरी में भी पुरस्कार घोषित किए गए, और विजेताओं ने 10,000 रुपये के नकद पुरस्कार जीते।
बेस्ट अंडर 7 कैटेगरी में, दिल्ली के ह्रदय गर्ग ने 10,000 रुपये के नकद पुरस्कार जीता। बेस्ट अंडर 9 कैटेगरी में, महाराष्ट्र के अविरत चौहान ने 10,000 रुपये के नकद पुरस्कार जीता। बेस्ट अंडर 11 कैटेगरी में, राजस्थान के रुद्रदमन मेर्टिया ने 10,000 रुपये के नकद पुरस्कार जीता। बेस्ट अंडर 13 कैटेगरी में, गुजरात के मनन अकबरी ने 10,000 रुपये के नकद पुरस्कार जीता।
यह प्रतियोगिता शतरंज के प्रेमी और प्रतियोगी खिलाड़ियों के लिए महत्वपूर्ण और मनोरंजनात्मक मोमेंट है, जिसमें विभिन्न रेटिंग श्रेणियों के खिलाड़ियों को मौका मिला अपनी कौशल को प्रदर्शन करने और पुरस्कार जीतने का। इस प्रतियोगिता के माध्यम से शतरंज का प्रसार बढ़ाया गया है और खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया गया है। इस प्रतियोगिता के विजेताओं को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं, और यहां आने वाले सभी खिलाड़ियों को उनके प्रयासों के लिए सलाम कहा जाता है। शतरंज के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के माध्यम से, यह प्रतियोगिता भारतीय शतरंज समुदाय को गर्वित करती है और इसकी पॉप्युलैरिटी को बढ़ाने में मदद करती है।