गंगरार थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान 2.788 किलो सोना किया जब्त
उदयपुर। चित्तौड़गढ़ पुलिस ने गुरुवार को हाईवे रोड टोल प्लाजा पर एक कार से 2 किलो 788 ग्राम सोने के जेवरात जब्त किए हैं। जब्त माल की कीमत डेढ़ करोड़ रुपए से अधिक बताई जा रही है।
गंगरार थानाधिकारी रूप सिंह ने बताया गुरुवार दोपहर हाईवे रोड स्थित जोजरों का खेड़ा टोल प्लाजा पर नाकाबंदी की जा रही थी। इस दौरान वाहनों की चेकिंग करते समय चित्तौड़गढ़ की ओर से एक मारुति ईको कार आई, जिसमें राजसमंद जिले के साथिया – चारभुजा निवासी 28 वर्षीय नारायण सिंह पुत्र भेरू सिंह चौहान व नागौर जिले के चारणवास निवासी 29 वर्षीय रणजीत सिंह पुत्र बिहारी दान चारण बैठे हुए थे। वाहन में संदिग्ध सामग्री होने की आशंका पर तलाशी ली गई तो डिग्गी में रखे एक बैग में अलग-अलग पैकेट से कुल 2 किलो 788 ग्राम सोने के गहने मिले। जिनका बाजार भाव डेढ़ करोड़ रुपए से अधिक अनुमानित है। उक्त संदिग्ध गहनों के बारे में कार चालक नारायण सिंह व रणजीत सिंह ने पूछताछ में कोई संतोषप्रद जवाब नहीं देने पर ज्वेलरी सामान जब्त किया जाकर आयकर विभाग को सूचना दी गई।