उदयपुर: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने गुरुवार को बांसवाड़ा जिले में तलवाड़ा पंचायत समिति के विकास अधिकारी पूरणमल को 80 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ ग्राम विकास अधिकारी ने शिकायत दर्ज कराई थी।
मिली जानकारी के अनुसार तलवाड़ा क्षेत्र के ग्राम विकास अधिकारी बलराज निनामा ने पंचायत समिति के विकास अधिकारी पूरण मल के खिलाफ एसीबी को शिकायत की थी कि वह विकास कार्यों की स्वीकृति जारी करने के एवज में एक लाख रुपए रिश्वत की मांग कर रहा है। जिस पर सत्यापन के दौरान उसने बीस हजार रुपए पहले से ले लिए थे और गुरुवार को 80 हजार रुपए के साथ बुलाया था। उसके रिश्वते लेते ही एसीबी टीम ने उसे रंगे हाथों दबोच लिया था।
बांसवाड़ा में 80 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार बीडीओ
