दलाल शिक्षक एवं मूल परीक्षार्थी गिरफ्तार
उदयपुर।: कर्मचारी चयन आयोग की रीट परीक्षा 2022 में मूल परीक्षार्थी की एवज में डमी परीक्षार्थी बिठाने के मामले में उदयपुर पुलिस ने दलाल सरकारी स्कूल के शिक्षक और मूल परीक्षार्थी को गिरफ्तार किया है। दलाल सरकारी स्कूल के शिक्षक ने मूल की बजाय डमी परीक्षार्थी बिठाने के एवज में आठ लाख रुपए लिए थे।
जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव ने बताया कि पुलिस ने रीट परीक्षा में मूल परीक्षार्थी की एवज में डमी परीक्षार्थी बिठाने वाले झाड़ोल स्थित सरकारी स्कूल के शिक्षक धरियावद—प्रतापगढ़ निवासी बंशीलाल पुत्र गणेशलाल अहारी के अलावा रीट परीक्षा के मूल परीक्षार्थी सुल्तानजी का खेरवाड़ा के बांसवारी फला—काली मगरी निवासी संजय पुत्र लालु पारगी को गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ शहर के हिरणमगरी थाने में राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 1992 की धारा 3,4,6 और 9 के अलावा आईपीसी की धारा 419, 420, 467, 468, 471 और 120बी के तहत मामला दर्ज किया गया। जिसकी जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अपराध एवं अनुसंधान प्रकोष्ठ मंजीत सिंह के निर्देशन में की जा रही है। हिरणमगरी थानाधिकारी दर्शन सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों को गुरुवार दोपहर बाद अदालत में पेश किया गया, जहां पूछताछ के लिए उन्हें दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
रीट परीक्षा में डमी परीक्षार्थी बिठाने के लिए थे 8 लाख
