निराश्रित गृहों के बालक-बालिकाओं ने दिखाई सृजन क्षमता

– गृह एवं जिला स्तर पर पोस्टर, पेंटिंग, निबंध, स्लोगन, कविता, गीत व कहानी प्रतियोगिताएं
उदयपुर, 19 अक्टूबर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर अध्यक्ष चंचल मिश्रा के निर्देशन में निराश्रित गृहो में रह रहे बालक-बालिकाओं की गृह स्तर एवं जिला स्तर पर पोस्टर-पेंटिंग, निबंध लेखन, स्लोगन लेखन, कविता/गीत लेखन एवं कहानी लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों ने अपने सृजन क्षमता का परिचय दिया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव व एडीजे कुलदीप शर्मा ने बताया कि निराश्रित गृहों में आवासित विधि से संरक्षण एवं आवश्यकता वाले बच्चों में कानूनी जागरूकता लाने के लिए गृह स्तर पर एवं जिला स्तर पर 06 से 10 वर्ष, 11 से 15 वर्ष तथा 16 से 18 वर्ष आयु वर्ग में रचनात्मक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। ब्लॉक स्तर एवं जिला स्तर पर गठित निर्णायक मण्डल ने परिणामों की घोषणा की। जिला स्तर के विजेताओं की सूची राज्य स्तर पर भेजी जाएगी जहां से राज्य स्तर के परिणामों की घोषणा होगी।
जिला स्तर पर यह रहे विजेता
पोस्टर पेन्टिंग में आयुवार जिला स्तर पर प्रथम स्थान हितेश खैर, पालय लुर, तनिष्का बम्ब, द्वितीय स्थान शैतान खराड़ी, निलेश, प्रतिक्षा माली एवं तृतीय स्थान शान्तिलाल वडेरा, कविता कुमारी व मन्जु कुमारी रही। निबन्ध लेखन में आयुवार जिला स्तर पर प्रथम स्थान शर्मिला, मनीष पारगी, ललित जाट, द्वितीय स्थान मिलन, गीता कुमारी, अभिषेक एवं तृतीय स्थान भूपेन्द्र मेघवाल, लक्ष्मण भील, निशा मीणा रही। स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में आयुवार जिला स्तर पर प्रथम स्थान टिपू कुमारी, अदलाराम खेर निशा मीणा, द्वितीय स्थान शिवलाल गमेती, ललित वडेरा, करण सिंह एवं तृतीय स्थान शंकर लहुर, शर्मिला व मुकेश वडेरा रहे। इसी प्रकार कविता लेखन में आयुवार जिला स्तर पर प्रथम स्थान निर्मल कुमार दोजा, शीतल चुण्डावत, विजय डाबी, द्वितीय स्थान अमृत, भूपेन्द्र मेघवाल, चेतन वडेरा एवं तृतीय स्थान चन्दा खराडी, कमलेश खराड़ी, मानवेन्द्र जाटव रहे। गीत लेखन/कहानी लेखन में आयुवार जिला स्तर पर प्रथम स्थान गुलाब गरासिया, रेखा वडेरा, आशा राजपुत, द्वितीय स्थान सीता गमार रोशन गमेती, किशन सिंह चौहान एवं तृतीय स्थान नरेश गमेती, निशा गमार, मीरा मीणा रही।

रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित
उदयपुर, 19 अक्टूबर। शैक्षणिक सत्र 2023-24 की कक्षा 8 एवं 10 में पढने वाले विद्यार्थियों को सत्र 2024-25 में जवाहर नवोदय विद्यालय, मावली जिला उदयपुर की कक्षा क्रमशः 9 एवं 11 में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए 31 अक्टूबर से पूर्व ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
प्राचार्य डॉ महबूब अली ने बताया कि आवेदन नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट नवोदय डॉट जीओवी डॉट इन पर निःशुल्क भर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन दिनांक 10 फरवरी .2024 को होना प्रस्तावित है। कक्षा 9 में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी जिस जिले का स्थाई निवासी है और उसी जिले की कक्षा 8 (शैक्षणिक सत्र 2023-24) में सरकारी/सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय में अध्ययनरत होना चाहिए। वह अभ्यर्थी उसी जिले की नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए ऑनलाईन निःशुल्क आवेदन कर सकता है। अभ्यर्थी को शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कक्षा 8 उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। अभ्यर्थी की जन्मतिथि 01.05.2009 से 31.07.2011 (दोनों तिथियों को शामिल करते हुए) के बीच होनी चाहिए। कक्षा 11 में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी जिस जिले की कक्षा 10 (शैक्षणिक सत्र) में सरकारी/सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय में अध्ययनरत है वह अभ्यर्थी उसी जिले की नवोदय विद्यालय में प्रवेश हेतु ऑनलाईन निःशुल्क आवेदन कर सकता है। अभ्यर्थी को शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कक्षा 10 उत्तीर्ण होना अनिवार्य है तथा अभ्यर्थी की जन्म तिथि 01.06.2007 से 31.07.2009 (दोनों तिथियों को शामिल करते हुए) के बीच होनी चाहिए।

ईको सेंसिटिव जोन की मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक 21 को
उदयपुर, 19 अक्टूबर। सज्जनगढ़ वन्यजीव अभयारण्य के इको सेंसिटिव जोन की मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक 21 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे जिला कलक्टर व कमेटी अध्यक्ष अरविंद पोसवाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगी।
कमेटी के सदस्य सचिव व उप वन संरक्षक वन्यजीव ने बताया कि बैठक में जोनल मास्टर प्लान के अनुमोदन, ईको सेंसिटिव जोन की सीमा के भीतर चल रहे अवैध निर्माण, अवैध वाणिज्यिक गतिविधियां, ईको सेंसिटिव जोन की सीमा के भीतर भूमि संपरिवर्तन के प्रकरणों पर चर्चा, ईको सेंसिटिव जोन की सीमा के भीतर भवन निर्माण स्वीकृति के प्रकरण व संयुक्त मौका निरीक्षण टीम द्वारा की गई कार्यवाही के साथ अन्य बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!