ऐश्वर्या कॉलेज की मेजबानी में अन्तर-महाविद्यालय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का समापन

उदयपुर। ऐश्वर्या कॉलेज की मेजबानी में मोहनलाल सुखाडिया युनिवर्सिटी के तत्वाधान में चल रहे दो दिवसीय अन्तर – महाविद्यालय  टेबल टेनिस टूर्नामेंट के समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युनिवर्सिटी ऑफ स्पोर्ट्स बोर्ड ,मोहनलाल सुखाड़िया वि.वि. के सेक्रेटरी डॉ. भीमराज पटेल, विशिश्ठ अतिथि यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. पी. डी. नागदा,  तथा तीन बार के राष्ट्रीय टेबल टेनिस चौंपियन तरुण वर्मा थे।
निदेशिका डॉ. रक्षा शर्मा ने बताया कि टूर्नामेंट में पुरुष वर्ग में 11 महाविद्यालयों तथा महिला वर्ग में 5 महाविद्यालयों की टीमों ने भाग लिया । टूर्नामेंट में लीग तथा सेमी फ़ाइनल मुकाबले युनिवर्सिटी सलेक्शन कमिटी के सदस्य अविनाश कुमावत की उपस्थिति में खेलें गए। विजेता टीमों के मध्य फाइनल मुक़ाबले खेले गए।
पुरूष वर्ग में फाइनल मुकाबला आर्ट्स कॉलेज तथा कॉमर्स कॉलेज के मध्य खेला गया जिसमे कॉमर्स कॉलेज की टीम विजेता रही। महिला वर्ग में फाइनल मुकाबला साइंस कॉलेज व आर्ट्स कॉलेज के मध्य खेला गया जिसमे साइंस कॉलेज की टीम विजेता रही। पुरुष तथा महिला दोनो वर्गों में यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ़ साइंस द्वितीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में अंकुर बी. एड. कॉलेज तथा महिला वर्ग में यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ कॉमर्स मैनेजमेंट स्टडीज तृतीय स्थान पर रहे। प्रतिभागियों में पुरुष वर्ग में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब सिद्धार्थ गर्ग ने प्राप्त किया। प्रतिभागियो में महिला वर्ग में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब ऋषिका चौधरी ने प्राप्त किया। समापन समारोह के अंत में विजेता टीमों को ट्रॉफी व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!