उदयपुर, 19 अक्टूबर। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र उदयपुर एवं अभिलाषा स्पेशल विद्यालय उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को दो दिवसीय वारली कार्यशाला का शुभारंभ हुआ।
पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र उदयपुर की केंद्र निदेशक किरण सोनी गुप्ता ने बताया कि विद्यालय के विशेष विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दो दिवसीय वारली कला कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विद्यार्थी कैनवास पर सुंदरता से वारली कला की विभिन्न आकृतियां उकेरना सीख रहे है। इसमें 50 स्पेशल विद्यार्थी भाग ले रहे है जो बड़ी ही लगनता से वारली कला की बारीकियां की जानकारी प्राप्त कर रहे है। इस कार्यशाला के विशेषज्ञ इंटरनेशनल वारली कलाकार अनिल चैत्या वांगड़ है। इस दो दिवसीय कार्यशाला का समापन शुक्रवार को होगा।
वारली कला कार्यशाला का शुभारंभ
