124 विद्यार्थियों को, 4 अध्यापिकाओं को अवार्ड्स से नवाज़ा
उदयपुर 7 अक्टूबर। क्रिएटिव अवार्ड्स सेरेमनी का आयोजन आज द यूनिवर्सल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, फतेहपुरा शाखा में आयोजित किया गया। अवार्ड सेरेमनी की शुरुआत मुख्य अथिति अंकिता टांक अभिभावक मानवीय टांक और अध्यक्षता निशा नामदेव अभिभावक यशस्वी एवं अश्विन नामदेव ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की ।
विद्यालय निदेशक संदीप सिंघटवाडिया ने बताया बच्चों में आत्म विश्वास और संस्कार को बढ़ावे के लिये अवार्ड्स स्टार ऑफ़ द मंथ के 65, पीनाकल अवार्ड्स के 33, हेल्पिंग हैंड के 26, टोटल 124 बच्चों को अवार्ड्स से नवाज़ा गया। चार केटेगरी में विद्यालय में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर अध्यापिकाए दीपा जेठी, उषा व्यास, डॉ चेताली सोनी और प्रियंका पंचोली का भी अवार्ड्स से सम्मानित किया गया। तनिषा कुमावत ने स्वच्छता पर अपनी कविता प्रस्तुत की। मिसयूज ऑफ़ मोबइल – माइम में निशा सालवी, दिव्यांशी साहू, बालवीर कुमावत, मोहम्मद नूर, निमिष चौहान, दक्ष साहू बच्चों ने मोबाइल के दुरूपयोग से बचाव, रेडियसन से मानव शरीर को नुकसान, एंगजाइटी की समस्या, ब्लड प्रेशर, हाईपर टेंशन को अपने हाव-भाव, अभिव्यक्ति से सामाजिक जागरूकता का सन्देश दिया। कक्षा दसवीं की छात्राए निशिका झालोरा और विशाखा पालीवाल ने सेरेमनी का सफल संचालन किया। धन्यवाद प्राचार्या कनिका बहरानी ने ज्ञापित किया।
क्रिएटिव अवार्डस सेरेमनी का आयोजन’
