फतहनगर। चंगेड़ी ग्र्राम पंचायत के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय दूधालिया में 45 दिवसीय रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण की शुरुआत प्रधानाध्यापिका लक्ष्मी जाट की अध्यक्षता में एवं आरपीए जयपुर से प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर अध्यापिका नीलम राव के द्वारा की गई।
नीलम राव ने बताया कि 45 दिवसीय रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर में विद्यालय की 6 से 8 तक की 33 बालिकाएं भाग ले रही है। शिविर के दौरान बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए जायेंगे जिसके अंर्तगत उन्हें अटैक के लिए अप्पर पंच,मिडिल पंच ,लोअर पंच सिखाया जाएगा और खुद की सुरक्षा के लिए ब्लॉकिंग की जानकारी दी जाएगी। साथ ही बच्चों को हैंड मूवमेंट में पीकॉक पाॅज,एच आॅफ द हैंड और टाइगर पोज की जानकारी दी जाएगी। इसे अलावा चाकू वारफ्रंट फाल,बैक फाल आदि की जानकारी दी जाएगी ताकि लड़कियां खुद अपनी सुरक्षा कर सकें। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर एसएमसी अध्यक्ष जगदीश मेघवाल,चतर सिंह चारण, सत्यवान,निधिता,मनीषा,पूजा आदि उपस्थित थे।