जेएसजी प्रीमियर लीग 9 अक्टूबर से, 8 महिला टीम सहित 37 टीम लेगी टूर्नामेंट में भाग

उदयपुर.जैन सोशल ग्रुप इंटरनेशनल फेडरेशन मेवाड़- मारवाड़ रीजन के तत्वाधान में जेएसजी सुप्रीम द्वारा लक्ष्मी लाल चंडालिया की स्मृति में फील्ड क्लब मैदान पर जेएसजी प्रीमियर लीग 9 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक आयोजित होगी। जेएसपीएल की टूर्नामेंट ट्रॉफी का अनावरण शनिवार को किया गया। नितुल चंडालिया ने बताया कि टूर्नामेंट में 37 टीमें भाग लेगी। जिसमें 8 टीम  महिलाओं की, 2 टीम बच्चों की और 27 सीनियर टीम खेलेगी। टूर्नामेंट में  प्रतिदिन फील्ड क्लब पर शाम को 4:00 से 11:00 तक मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट नॉकआउट पद्धति पर होगा।  साथ ही टेनिस बॉल से 7 ओवर के मैच खेले जाएंगे। अतुल चंडालिया ने बताया कि 14 अक्टूबर को समापन समारोह के मुख्य अतिथि असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया होंगे। साथ ही टूर्नामेंट में प्रतिदिन शहर के गणमान्य नागरिक भी शिरकत करेंगे। लक्ष्मी लाल चंडालिया की स्मृति में दूसरे जेएसजी प्रीमियर लीग का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन का मुख्य उद्देश्य एक ही मंच पर पूरे परिवार को साथ खेलाना है। टूर्नामेंट में महिलाओं की भागीदारी भी अग्रणी रहेगी। इससे न सिर्फ महिला खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा बल्कि महिला खिलाड़ियों को भी अपनी प्रतिभा को दिखाने का अवसर मिलेगा। टॉफी अनावरण के समय जेएसजी इंटरनेशनल फेडरेशन के अध्यक्ष  अनिल नाहर,मंत्री महेश पोरवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरुण मांडोत, कोषाध्यक्ष गजेंद्र जोधावत,जेएसजी सुप्रीम के अध्यक्ष रमेश बी जैन, सेक्रेटरी मनीष कटारिया, जेएसजी सुप्रीम कोषाध्यक्ष दीपक सिंघवी, कार्यक्रम संयोजक लोकेश कोठारी सहित टीम के कैप्टन मौजूद रहे।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!