करोड़ों की बेनामी संपत्ति के दस्तावेज के अलावा नकदी और जेवर मिले
उदयपुर। शहर के रियल एस्टेट इंडस्ट्री आर्ची ग्रुप, मीनाक्षी प्राइम प्रोपर्टी तथा बुला कंस्ट्रक्शन पर आयकर विभाग के छापे की कार्रवाई दूसरे दिन लगातार जारी रही। इन कारोबारियों के लगभग 30 ठिकानों से करोड़ों की बेनामी संपत्ति के दस्तावेज के अलावा, 3 करोड़ रुपए नकद, 10 किलो सोना तथा 95 किलो चांदी के जेवरात मिले हैं।
मिली जानकारी के अनुसार बेनामी सम्पत्तियों की एसेसमेंट कर रहे हैं। आर्ची ग्रुप ऑफ़ बिल्डर्स से प्रोपर्टीज के दस्तावेज ज्यादा मिले हैं। सबसे ज्यादा अघोषित सम्पत्ति का खुलासा बुला कम्पनी से होगा। तीनों ग्रुप के करीब 30 लॉकर भी खोले जा रहे हैं।
गौरतलब है कि गुरुवार को आयकर विभाग ने उदयपुर के आर्ची ग्रुप ऑफ बिल्डर्स, मीनाक्षी प्राइम प्रॉपर्टी और बुला कम्पनी पर छापा मारा था। तीनों ग्रुप से करोड़ो की अघोषित और बेनामी सम्पति का खुलासा होने की संभावना है। उदयपुर में रियल एस्टेट कम्पनियों ने एससी/एसटी की जमीनें बड़े स्तर पर किसी और के नाम से खरीदी हुई हैं, लेकिन जमीनें इन्हीं कम्पनियों की है और दस्तावेज भी इन्हीं के पास हैं।
उदयपुर में रियल एस्टेट पर इनकम टैक्स की कार्यवाही दूसरे दिन भी जारी
