उदयपुर। ऑल इण्डिया ब्राम्हण फैडरेशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक 7 व 8 अक्टूबर को महाकाल की नगरी उज्जैन में आयोजित होगी।
फैडरेशन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी प्रदीप द्विवेदी ने उदयपुर में बताया कि यह बैठक उज्जैन की श्री महावीर जैन धर्मशाला में आयोजित होगी। जिसमें ब्राह्मण समाज से जुड़़े मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। फैडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रदीप ज्योति एवं राष्ट्रीय महामंत्री पं.पदमप्रकाश शर्मा के सानिध्य में होने जा रही इस बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष एडवोकेट केसी दवे, संगठन सचिव इंजीनियर सुरेश द्विवेदी सहित देश के विभिन्न प्रांतों के 300 से अधिक पदाधिकारी भाग लेंगे। इस बैठ के उद्धाटन समारोह की मुख्य अतिथि गुर्जर गौड समाज के महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती माया राजेश त्रिवेदी एवं अति विशिष्ठ अतिथि स्वामी रंगनाथाचार्य महाराज रामानुजकोट उज्जैन होंगे। विशेष अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश अधिकारी कर्मचारी कल्याण परिषद के अध्यक्ष रमेश चन्द्र शर्मा, महाकाल प्रबन्धन समिति उज्जैन के सदस्य पं. राजेन्द्र शर्मा, फैडरेशन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश चन्द्र शर्मा, वरिष्ठ अभिभाषक पं. जियालाल शर्मा, अखिल भारतीय ब्राम्हण समाज के अध्यक्ष सुरेन्द्र चतुर्वेदी, देवस्थान बोर्ड राजस्थान के अध्यक्ष व राजस्थान ब्राह्मण महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष रहे एसडी शर्मा, आमेटा ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौखेलाल मनावत, नार्मदीय ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष मनोज शर्मा एवं उज्जैन के वरिष्ठ समाजसेवी पार्षद प्रकाश शर्मा होंगे।
7 और 8 अक्टूबर को उज्जैन में ब्राह्मण फैडरेशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक
