टूलकिट खरीदने पर 5 हजार रुपये का होगा पुनर्भरण

विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना’
उदयपुर, 21 सितंबर। विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अंतर्गत आने वाले बोर्ड केश कला व विमुक्त घुमंतु एवं अर्ध घुमंतू जाति के पात्र व्यक्तियों को टूल किट खरीदने पर अधिकतम 5000 रुपए की राशि का पुनर्भरण किया जाएगा।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक मान्धाता सिंह राणावत ने बताया इस योजनान्तर्गत आवेदक अपनी एसएसओ आईडी से या ई-मित्र के माध्यम से केश कला बोर्ड की एप्लीकेशन व डीटीएनटी बोर्ड की एप्लीकेशन पर जनाधार के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। योजनान्तर्गत केश कला बोर्ड के दस्तकार एवं घुमंतू वर्ग के व्यक्ति लाभान्वित होंगे। आवेदक की आयु न्यूनतम 18 से अधिकतम 40 वर्ष होगी। केश कला कामगारों को पार्लर हेतु टूल किट की राशि का होगा पुनर्भरण। राज्य विमुक्त घुमंतू एवं अर्द्ध घुमन्तु जाति के लिए व्यवसाय उपयोगी टूल किट सामग्री यथा उपकरण, मशीनरी, औजार हेतु अधिकतम 5000 रुपए की राशि का होगा पुनर्भरण।

गांधी दर्शन अर्द्ध कुंभ कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों को सौंपे दायित्व
उदयपुर, 21 सितंबर। राज्य सरकार के शांति एवं अहिंसा निदेशालय की ओर से 24 सितंबर को उदयपुर के नगर निगम स्थित सुखाड़िया रंगमंच पर गांधी दर्शन अर्द्ध कुंभ कार्यक्रम आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में लगभग 1200 संभागी भाग लेंगे। जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल ने एक आदेश जारी कर विभिन्न अधिकारियों को प्रभारी नियुक्त किया है और आयोजन से जुड़े महत्वपूर्ण दायित्व सौंपते हुए आपसी समन्वय से कार्यक्रम को सफल बनाने के निर्देश दिए है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!