आम आदमी पार्टी ने चुनाव पर किया मंथन

उदयपुर। आम आदमी पार्टी की आज हुई बैठक में उदयपुर शहर व उदयपुर ग्रामीण की विधानसभा चुनाव की तैयारी बैठक आज सम्पन्न हुई। बैठक में घर – घर केजरीवाल की गारण्टी योजना को पहुचाने का निर्णय लिया गया। चुनावो को लेकर आप ने विभिन्न समितियो के गठन पर विचार कर समितियो की घोषणा करने, वार्ड व  बुथ कमेठी के साथ प्रचार- प्रसार करने हेतु विभिन्न मोहल्ले में आप के कार्यकर्ता की टीम गठित कर महिला प्रचार कमेठी का जिम्मा कल्पना सुहालका व शीतल कुंवर राणावत को सोपा गया।बैठक को  निर्भय सिंह राठौड, मोहम्मद हनीफ,  ओमप्रकाश श्रीमाली, राहुल सेनानी, पीयूष जोशी,  गजेंद्र सोनी, हीरालाल पारगी, रमेश सेन,राजकुमार जारोली,
चन्द्रप्रकाश चित्तोड़ा, प्रेमनाथ योगी, अनिल जोशी, खेमराज कटारा, गणपत मेघवाल, कल्पना सुहालका, शीतल कुंवर राणावत, सूर्य वीर राणावत, राकेश बंसल ने संबोधित कर कार्यकर्ताओ को चुनाव में जुटने का आव्हान किया तथा कहा की आमजन का मानस कांग्रेस व भाजपा से तंग आ चुकी है तथा बारी बारी से दोनो पार्टीयो ने राज खमीर अपने वायदे पर खरी नहीं उतरी तथा इस बार जनता बदलाव  चाहती है व हम सभी को दिल्ली व पंजाब की नीतियो पर फोकस कर जनता के बीच जावें।    
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!