उदयपुर-हिरण मगरी उपनगर में कई मंडल,समितियां,ग्रुप,विभिन्न सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रमों को अंजाम देने के लिए कार्यरत है व सभी अपनी ओर से अथक परिश्रम करके अपनी अपनी पहचान बनाने को आतुर है।महावीर मित्र मंडल इन सब में बहुत पुराना मैत्री संगठन है जो प्रभावी सामाजिक,धार्मिक और मानवता के कार्य समय-समय पर करता रहता है। मित्र मंडल के अध्यक्ष आनंदीलाल बंबोरिया ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी महावीर भवन में विराजित गुरु भगवंत की मिश्रा इस आयोजन को किया गया।कार्यक्रम में प्रात: 7:15 से 8:15 तक नवकार मंत्र का सामूहिक जाप किया गया।सजोड़ा एवं अकेले भी सदस्यों ने भाग लिया।
मित्र मंडल के सचिव संजय अलावत ने बताया कि मंडल के संरक्षक मंडल जसवंत सिंह बापना,जीवन सिंह मेहता व गिरीश बाबेल सहित दिलीप भानावत,चंद्रप्रकाश कोठारी,महेंद्र कोठारी,मदन लाल सिंयाल,सुनील मेहता सहित सभी प्रमुख व्यक्ति उपस्थित रहकर कार्य सहयोग कर रहे थे।श्रावक समिति के अधिकांश सदस्यों ने इसमें भाग लेकर इस अनुष्ठान को सफल बनाया।वर्षावास हेतु सेक्टर तीन में विराजित आचार्य निपुण रत्नजी,राजश्रीजी एवं विरागश्रीजी ने अपना आशीर्वचन दिया।अंत में इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी सदस्यों के लिए उपहार की व्यवस्था मंडल की ओर से की गई।इस मौके पर अध्यक्ष ने सभी सहयोगियों और सदस्यों का आभार व्यक्त किया।