दूध का दूध पानी का पानी जागरूकता अभियान

उदयपुर। स्वामी शरणम् शिक्षण संस्थान के अन्तर्गत संचालित एस. एस. कॉलेज ऑफ एज्यूकेशन, उमरड़ा में दूध का दूध पानी का पानी जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. पूर्णिमा नराणिया ने बताया कि उपभोक्ता अधिकार संगठन द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर अध्यक्ष नवीन प्रकाश शर्मा द्वारा चलाये जा रहे शुद्ध के लिये युद्ध अभियान के अन्तर्गत स्थानीय महाविद्यालय में डॉ. सुभाष राजक के संयोजन में उपभेगता अधिकार संगठन, सरस डेयरी, उदयपुर एवं एस. एस. कॉलेज ऑफ एज्यूकेशन, उमरड़ा के संयुक्त तत्वाधान में उपभोगता जागरूकता अभियान के तहत दूध परीक्षण कार्यशाला का आयोजन हुआ।
जिसमें उदयपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. शंकर बामनिया, उपभेगता अधिकार संगठन के प्रदेषाध्यक्ष डॉ. महेन्द्र सिंह, प्रदेष उपाध्यक्ष श्री दलपत सिंह, सचिव महोदय श्री करणमल जारोली, सहसचिव श्री प्रकाष जैन, उर्जा प्रकोष्ठ से श्री वाय के बाल्या तथा सरस डेयरी के मुख्य प्रबन्धक श्री नटवर सिंह चुण्डावत एवं सहायक प्रबन्धक डॉ. भरत श्रीमाली एवं उषा जैन का स्वागत डॉ सुभाष राजक द्वारा उपरणा एवं पगडी पहनाकर स्वागत उद्बोधन दिया गया।
परीक्षण कार्यशाला के अन्तर्गत उमरड़ा परिक्षेत्र के सभी शैक्षणिक संस्थानों के संकाय सदस्यों एवं छात्रों तथा निवासित नागरिकों की सहभागिता रही। लगभग 220 दुध के नमूनों का परीक्षण कर प्रतिभगियो को लेक्टोमीटर वितरित किये गये साथ ही सहभागिता रखने वाले सदस्यो के बैनर पर हस्ताक्षर अंकन भी किया गया। इस कार्यक्रम की द्वितीय कड़ी में उपभोगता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत साईबर क्राईम एवं टेलीकॉमफ्रोड के तहत मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं संगठन सदस्यों द्वारा वार्ता का आयोजन हुआ जिसमे मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय द्वारा बताया गया कि किसी भी देश के तीन स्तम्भ होते है।
शिक्षा शास्त्र, समाज शास्त्र तथा अर्थषास्त्र ये स्तम्भ तभी मजबूत होंगे जब हम अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होंगे साथ ही सरकार द्वारा वर्तमान में चल रही स्वास्थ्य योजनाओं तथा बीमा योजनाओं के प्रति जागरूक बनने का आह्वान किया गया। डॉ. महेन्द्र सिंह ने कहा कि हम अपने अधिकारो के लिये संगठित हो और संगठन से जुडे तथा साईबर धोखे से बचने के लिये सावधानी के साथ मोबाईल एप्स का उपयोग करें साथ ही श्री दलपत सिंह जैन, करणमल जारोली, प्रकाश जैन,वाय के बोल्या तथा मेहेन्द्र राणा द्वारा भी उपस्थित सदस्यो को अपने अधिकारो के प्रति जागरूक रहने का आह्वान किया गया। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की प्राध्यापिका श्रीमती षिप्रा शर्मा एवं श्रीमती मीना मेनारिया ने किया। धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ पूर्णिमा नराणिया ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के संकाय सदस्य श्रीमती रंजना भटनागर, पूर्णेश कोठारी, शिव प्रसन्न सिंह, श्रीमती हीना जैन, श्रीमीती पायल पानेरी एवं एकता सोनी तथा छात्राध्यापिकाएॅ उपस्थित रही।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!