क्षेत्र के विकास में नहीं रखेंगे कोई कमी – डॉ. जोशी
राजसमंद 16 सितंबर। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी. पी. जोशी ने शनिवार को पांच करोड़ के विकास कार्यों की सौगात दी। डॉ. जोशी ने ग्राम पंचायत सलोदा और गांवगुड़ा पहुंकर विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
उन्होंने गांवगुड़ा में 3 करोड़ 50 लख रुपए के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के भवन निर्माण कार्य एवं 50 लाख रुपए की लागत से खेल मैदान विकास कार्य का शिलान्यास किया। इसी प्रकार से सलोदा में 1 करोड़ 30 लाख रुपए की लागत से सड़क डामरीकरण कार्य का शिलान्यास किया। इस सड़क के बनने से खेड़ा की भागल से तालाब होते हुए सर की भाग तक सफर सुलभ हो सकेगा। इसी प्रकार 50 लाख रूपए की लागत से सामुदायिक भवन छप्पर भील बस्ती का भी उन्होंने शिलान्यास किया। साथ ही सलोदा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 15 लाख रुपए की लागत से बरामदा एवं कमरा निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। ऐसे ही उन्होंने सलोदा में 32 लाख रुपए की लागत के छोटे बड़े विकास कारों का लोकार्पण भी किया। इस प्रकार एक ही दिन में 5 करोड़ से भी अधिक लागत के विविध विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास कर स्थानीय लोगों को सौगात दी।
अपने वक्तव्य में उन्होंने विकास कार्यों से आमजन को मिलने वाले लाभ पर प्रकाश डाला। साथ ही आधुनिक संसाधनों से होने वाले फायदे-नुकसान पर भी विचार रखे। इस दौरान उनका स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारी ने भव्य स्वागत किया। जोशी स्थानीय लोगों से भी मिले और क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा कर समाधान के निर्देश दिए।
इस मौके पर समाजसेवी देवकी नंदन गुर्जर, हरी सिंह राठौड़, प्रधान भैरूलाल वीरवाल, केसर सिंह, कृष्ण माली, स्थानीय सरपंच उपस्थित रहे। ग्राम विकास अधिकारी अनीता, जितेंद्र तथा सहायक अभियंता श्याम सुंदर शर्मा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।