सेंट एंथोनीज़ हैण्डबाॅल में चैम्पियन

 67वीं जिला स्तरीय प्रतियोगिता
14, 17, 19 वर्ष छात्र में विजेता, 14, 19 वर्ष छात्रा में उपविजेता

उदयपुर। सेंट एंथनीज़ सीनियर सेकेंडरी स्कल में 14 वर्ष छात्र-छात्रा, 17 व 19 वर्ष छात्र हैण्डबाॅल प्रतियोगीता आयोजित हुई जिसेमेें सेट एंथोनीज़ की टीम तीनों ही छात्र वर्गा में विजेता रही व 14 व 19 छात्रा में उपविजेता रही। मीडिया प्रभारी विकास साहू ने बताया कि 14 वर्ष छात्र में युवराज गर्जर व छात्रा में हनी दक, 17 वर्ष छात्र में उत्तम सिंह, 19 वर्ष छात्र में गौरांष गुर्जर को बेस्ट प्लेयर के अवार्ड से नवाजा गया। वहीं 14 वर्ष छात्र में आर्जव जैन, 19 वर्ष छात्र में वैभव सांकला को बेस्ट गोलकीपर के अवार्ड से नवाजा गया। 17 व 19 वर्ष छात्र में कुल 40 टीमेां कें कुल 620 खिलाडियों ने हिस्सा लिया । वहीं 14 वर्ष छात्र-छात्रा में कुल 21 टीमों के कूल 240 खिलाडियों ने हिस्सा लिया। सेंट एंथोनीज़ की टीम ने सभी छात्र वर्गाें में बहुत ही शानदार प्रदर्षन किया और विजेता रही। 14 वर्ष छात्र विजेता टीम में नक्षत्र सांकला, युवराज गुर्जर, रूद्राक्ष जाटव, मीत गुर्जर, आर्जव जैन, मोक्षित मेहरा, चिरायु पटेल, शारव बहरानी, करन पाॅलीवाल, नील, प्रवर गुप्ता, हर्षवर्धन सिंह राणावत शामिल थें। 17 वर्ष छात्र विजेता टीम में आयुष गुर्जर, उत्तम सिंह, कुनाल सिंह कितावत, गौरव शक्तावत, नमन सिंह, कमलेष पटेल, देवांष अग्रवाल, यष गुर्जर, चुन्द्रगुप्त सिंह भाटी, विहान जैन, समरवीर सिंह झाला, चक्षु सिंह सौमरा, भुमित्र कुमावत, वंष चैधरी, लक्ष्यराज सिंह शामिल थें। 19 वर्ष विजेता टीम में गौरांष गुर्जर, धु्रव राज सिंह, वैभव सांखला, दीपक गुर्जर, गौरव पटेल, दक्षराज सिंह कच्छावा, दक्ष राज सिंह चुण्डावत, योगेन्द्र सिंह, वीरेन्द्र सिंह, नुकुल जैन, गजेन्द्र सिंह शामिल थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य विलियम डिसुजा द्वारा की गई । कार्यक्रम का उद्घाटन हैण्डबाॅल के अन्तराष्ट्रीय खिलाड़ी कौषिक जैन द्वारा किया गया । सम्मापन्न समारोह में मुख्य अतिथि समषुद्दी मंसुरी, विषिष्ट अतिथि क्रमषः भैरो सिंह राठौड, रतन लाल शर्मा, हीरा लाल सुथार, विजय लाल मेनारिया, लक्ष्मण दास वैष्नव रहे। सह संयोजक एंव मुख्य निर्णायक नरेष पुर्बिया, समषुद्दी मंसुरी, नटवर सिंह, सुन्दरलाल, राजवीर सिंह, देवेन्द्र सिंह, संजना यादव, दिपक चैबीसा, पहाडसिंह जी, लक्ष्मीषंकर जोषी, नकुल कटार, वीनीता मेनारिया, युवराज शामिल थे।

By Udaipurviews

Related Posts

  • उदयपुर में सुरों की मण्डली के सुरों  से गूंजी मुकेश की यादें

  • नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई हो – जिला कलेक्टर मेहता

  • नवीन डिविडिंग मशीन का लोकार्पण

  • छलक उठा खुशियों का सागर, विश्व प्रसिद्ध फतहसागर झील ओवरफ्लो

  • पूनम अग्रवाल को पीएचडी

  • विद्यार्थियों को सामग्री वितरित

error: Content is protected !!