शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण शिविर 18 से
उदयपुर, 16 सितम्बर। मुख्यमंत्री बजट घोषणा की पालना में जिले के सभी राजकीय एवं निजी विद्यालयों में भारत स्काउट गाइड प्रवृत्ति को अनिवार्य किया गया है। मुख्य जिला शिक्षाधिकारी ने स्काउट गतिविधियों के संचालन के लिए शिक्षकों के प्रशिक्षण आदेश भी जारी कर दिए हैं। आदेश के अनुसार सभी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, पी.ई.ई.ओ एवं संस्था प्रधान को उनके क्षेत्र, विद्यालयों से अध्यापकों को राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मण्डल उदयपुर के तत्वावधान में 18 से 24 सितम्बर तक स्काउट गाइड मण्डल प्रशिक्षण केंद्र उदयनिवास, उदयपुर पर आयोजित हो रहे कब/स्काउट मास्टर बैसिक एवं एडवांस कोर्स प्रशिक्षण शिविरों में सम्मिलित करवाने के निर्देश दिए हैं।
चरणबद्ध तरीके से होगा प्रशिक्षण
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी कर चालू सत्र के चथम चरण प्रशिक्षण में जिले के प्रत्येक ब्लॉक क्षेत्र की प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों से 20 -20 तथा उच्च माध्यमिक स्कूलों से 30 पुरूष अध्यापकों को प्रशिक्षण लेने के निर्देश प्रदान किए हैं। साथ ही प्रत्येक ब्लॉक से राजकीय के साथ ही निजी स्कूलों में भी स्काउटिंग प्रवृति के संचालन के लिए आवश्यक निर्देश दिए हैं। सीडीईओ ने जिले में स्काउटिंग गाइडिंग प्रवृति को संबल प्रदान करने तथा अधिकाधिक कब,स्काउट को योग्यता वृद्धि के उद्देश्य से इन्ही तिथियों में उदयनिवास पर ही आयोजित हो रहे कब एवं स्काउट मास्टर एडवांस कोर्स में भी सभी ब्लॉक से पूर्व में जिन अध्यापकों ने कब/स्काउट मास्टर बैसिक कोर्स प्रशिक्षण ले रखा है तथा बेसिक कोर्स के बाद कम से 06 माह की सेवाएं पूरी कर ली हैं ऐसे पात्रता रखने वाले सभी शिक्षकों को इस एडवांस कोर्स शिविर में 18 से 24 सितम्बर तक सम्मिलित करवाने के भी निर्देश दिए हैं।
कब,स्काउट्स को मिलेंगे उच्च योग्यता वृद्धि के अवसर
जिला संगठन आयुक्त मण्डल उदयपुर सुरेन्द्र कुमार पाण्डे ने बताया कि इन शिविरों में भारत स्काउट व गाइड प्रवृति से प्रशिक्षित होकर सभी शिक्षक अपने-अपने स्कूलों में कब, स्काउट प्रवृति का विधिवत पंजीकरण के लिए आवेदन कर सकेंगे।एडवांस कोर्स प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले शिक्षकों के विद्याालयों में कब एवं स्काउट्स गोल्डन ऐरो, राज्य पुरस्कार, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त करने के लिए निर्धारित अर्हता को पूर्ण कर सकेेंगे। इससे अधिकाधिक स्काउट्स को उनकी अग्रिम उच्च योग्यता वृद्धि के अवसर प्राप्त हो सकेंगे।
जिले के सभी राजकीय व निजी विद्यालयों में भारत स्काउट गाइड प्रवृति जरूरी
