सुखाड़िया विश्वविद्यालय में धक्का—मुक्की के बाद पुलिस ने भांजी लाठियां

उदयपुर। शहर के मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में शुक्रवार को कुलपति को ज्ञापन देने पहुंचे छात्र नेताओं की पुलिस से धक्का—मुक्की हो गई। जिसके बाद पुलिस ने छात्रों पर लाठियां भांजी और उन्हें कुलपति कार्यालय में अंदर घुसने नहीं दिया।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले छात्र नेताओं का एक समूह कुलपति को ज्ञापन देने विश्वविद्यालय जा रहा है। विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के मुख्य गेट पर पुलिस ने उन्हें बाहर ही रोक लिया। जिसके चलते वह कुलपति कार्यालय में नहीं जा पा रहे थे। इस पर छात्रनेता विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के मुख्य गेट पर चैनल पकड़कर खड़े हो गए और नारेबाजी करने लगे। ऐसे में पुलिस ने छात्रनेताओं को वहां से खदेड़ना शुरू किया। छात्र नेताओं और पुलिस के बीच जमकर धक्का—मुक्की हुई। आक्रोशित छात्रों को शांत करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा।
एबीवीपी के इकाई अध्यक्ष रौनकराज सिंह शक्तावत ने बताया कि वह कुलपति को विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन देने पहुंचे थे लेकिन हमें कुलपति से मिलने से पुलिस ने रोका। पुलिस ने छात्रनेताओं पर दबाव बनाने की कोशिश की। उसने बताया कि हमारी विभिन्न मांगों में छात्रावासों में जल्द काउंसलिंग कराना, यूनिवर्सिटी में ई-रिक्शा चलाने, लंबे समय से अटके परिणाम जल्द घोषित करना और एसएफएस के तहत काम कर रहे कर्मचारियों की अवधि बढ़ाना आदि मांगें शामिल थीं। हालांकि बाद में छात्रनेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल कुलपति से मिला लेकिन कुलपति से संतोषजनक आश्वासन भी नहीं मिला।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!