विद्यार्थियों को ज्ञान का प्रकाश देने वाले शिक्षक का पद सर्वाेच्चःडॉ. कुमावत
उदयपुर 15 सितम्बर। उदयपुर के प्रतिष्ठित रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर द्वारा नेशन बिल्डर अवार्ड का आयोजन रोटरी बजाज भवन में किया गया। संयोजक व मुख्य वक्ता टीचर फेलिसिटेशन कमेटी के चेयरमैन डॉ प्रदीप कुमावत थे। मुख्य अतिथि रोटरी क्लब आफ उदयपुर के अध्यक्ष गिरिश मेहता, सचिव विवेक व्यास सहित सभी रोटेरियन थे, जिन्होंने अध्यापकों को सम्मानित किया।
इस अवसर पर डॉ. प्रदीप कुमावत ने कहा कि शिक्षक दिवस मनाने के पिछे भाव यहीं है कि हम उस गौरवशाली समय को याद करके आने वाले भविष्य की बुनियाद को और अधिक मजबूत कर सकें। शिक्षक विद्यार्थियों में ऊर्जा का संचार करता हैं। विद्यार्थियों को ज्ञान का प्रकाश देने वाले शिक्षक का पद सर्वाेच्च होता हैं। ईश्वर के दर्शन करवाने का कार्य भी शिक्षक ही करता हैं। जो विद्यार्थी सच्चे ह्नदय से अपने आप को शिक्षक को समर्पित कर देता हैं वहीं आगे बढ़ता हैं। सनातन देश की आत्मा है।
डॉ. कुमावत ने महर्षि वेद व्यास, वाल्मिकी, द्रोणाचार्य, विष्वामित्र, परशुराम, शुक्राचार्य, वशिष्ठ, कृपाचार्य, आदि शंकराचार्य, अत्रि, भारद्वाज, कपिल, गौतम, जेमिनी, संदीपन के उदाहरण देकर गुरू का महत्व समझाया।
थामस अल्वा एड़ीसन का उदाहरण देते हुए कहा कि थामस अल्वा के स्कूल से एक नोट माँ के नाम भेजा। जब उन्होंने माँ को दिया तो माँ ने पढ़कर कहा कि बेटा तेरे स्कूल वाले कहते कि तू पढ़ने में बहुत होशियार है। इसलिये आज से मैं ही तुझे घर पर पढ़ाऊँगी। धीरे-धीरे समय का चक्रम चलता रहा। बड़े होकर थामस अल्वा एडीसन वैज्ञानिक बने। कुछ समय बाद वो स्कूल का पत्र मिला। वो पत्र पढ़कर एडसिन अपने आंसू नहीं रोक सके. क्योंकि उस पत्र में लिखा था कि आपका बच्चा बौद्धिक तौर पर काफी कमजोर है इसलिए उसे अब स्कूल न भेजें। एक माँ ने गुरू बनकर वैज्ञानिक बनाया।
इस अवसर पर अध्यक्ष गिरीश मेहता ने बताया कि इस अवसर पर शिक्षाविद डॉ प्रदीप कुमावत द्वारा निर्मित फिल्म मैं शिक्षक हूं का प्रीमियर भी रोटरी बजाज भवन मे किया गया। यह एक लघु फिल्म है जो शिक्षकों पर आधारित काव्यात्मक फिल्म है।
कार्यक्रम संयोजक और टीचर फेलिसिटेशन कमेटी के चेयरमैन डॉ प्रदीप कुमावत ने जानकारी देते हुए बताया कि नेशन बिल्डर अवार्ड के अंतर्गत उदयपुर जिले से विभिन्न अध्यापको, प्रधानाचार्याे और कॉलेज के 30 शिक्षकों को नेशन बिल्डर अवार्ड व निश्चय कुमावत, गोपाल लाल माली को विशेष सम्मान प्रदान किये गये। डॉ. सुजान सिंह को रोटरी रत्न सम्मान प्रदान किया गया।
इस अवसर पर रो. निर्मल सिंघवी, प्रांतपाल निर्मल कुणावत, यू.एस. चौहान, गजेन्द्र जोधावत, टी.एस. मोदी सहित रोटेरियन उपस्थित थे।
नेशन बिल्डर अवार्ड डॉ. रजनी सुराना, घनश्याम सुखवाल, निर्मला शर्मा, डॉ. शिल्पा सेठ, डॉ. पुष्पा चौधरी, रेणु मंडोवरा, ईश्वर सिंह राठौड़, डॉ. हेमलता आमेटा, मदन लाल चौबीसा, इन्दु नागदा, सुरेश कुमार आमेटा, डॉ. संगीता भारद्धाज, ललित कुमार, शक्ति मिश्रा, दीपिका वेड़ा, किरण पहाड़िया, उत्तम कुमार विजयवर्गीय,हेमलता मीणा,शालिनी ओदिच्य, बनवारी लाल सिंघाड़िया, सुनील कुमार, प्रभा दवे, शिशपाल, किशोर पुरी गोस्वामी, सुनील जैन,चेतन पानेरी,वंदना गलुंडिया, वर्षा चतुर्वेदी, डॉ. गुनीत मोंगा भार्गव, राजेन्द्र सिंह राव को प्रदान किये गए।
30 शिक्षकों को मिला नेशन बिल्डर अवार्ड
