विनोद जावरीया के साथ मारपीट एवं दुर्व्यवहार करने वाले अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करानें के बावजूद कार्यवाही नहीं होने पर
उदयपुर। जिलाधीश कार्यालय में कार्यरत विनोद जावरिया पुत्र निर्मल जावरिया के साथ गत 6 सितंबर को कलडवास नाकोड़ा वेली में उनके निर्माणधीन मकान में अज्ञात अपराधियों द्वारा दुर्व्यवहार ,मारपीट और अचेत अवस्था में फांसी का फंदा बनाकर लटकाने का प्रयास करनें वाले अपराधियों के खिलाफ हिरणमगरी थाने में प्राथमिकी दर्ज करानंे के बावजूद अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं होने पर आज सकल जैन समाज की ओर से जिला कलेक्टर, पुलिस महानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दे कर अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही करनें का आग्रह किया गया।
सकल जैन समाज की ओर से सकल दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष शांतिलाल वेलावत, महामंत्री सुरेश पद्मावत ,दशा हुमड़ समाज संस्था अध्यक्ष सेक्टर 4 के.के.जैन,महामंत्री बी एल गोदावत, बाहुबली युवा मंच अध्यक्ष पारस कोठारी, महामंत्री मुकेश कोडिया,सुप्रकाश ज्योति मंच अध्यक्ष ओमप्रकाश गोदावत, हेमंत जैन, देवेन्द्र छापिया, जय कुमार जैन, अनिल दोशी आदि अन्य जैन संगठन के पदाधिकारी एवं पीड़ित परिवार के निर्मल जावरिया के साथ जिलाधीश कार्यालय में
पुलिस महानिरीक्षक, जिलाधीशएवं पुलिस अधीक्षक सकल दिगंबर जैन समाज की ओर से उक्त प्रकरण में ज्ञापन देकर निवेदन किया गया कि अपराधियों का त्वरित गति से पता लगा कर ,उन्हें कड़ी सी कड़ी सजा दिलाई जावें। पीड़ित परिवार घटना को बार बार याद कर सदमे में है।
जैन समाज ने कलेक्टर, आईजी एवं एसपी को दिया ज्ञापन
