कांग्रेस कार्यकर्ताओं की गिरिजा से चुनाव में दावेदारी रखने की अपील

-जताई बाहरी प्रत्याशियों की दावेदारी पर नाराजगी
उदयपुर। राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव में अभी से प्रत्याशी टिकट के लिए दावेदारी करने वालों में बाहरी दावेदारों के नाम आने और बाहरी नेताओं के कुछ समय से उदयपुर शहर में सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय होने से आहत कांग्रेस कार्यकर्ता बुधवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ गिरिजा व्यास के देत्यमगरी स्थित निवास पर पहुंच उनसे दावेदारी रखने की अपील की।
बता दें उदयपुर शहर से आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट की चाहत रखने में राष्टÑीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ गौरव वल्लभ और डूंगरपुर के पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश खोड़निया कुछ समय से उदयपुर शहर में राजनीतिक और सामाजिक गतिविधियों में काफी सक्रिय देखे जा रहे हैं। यहीं नहीं राजनीतिक गलियारे में प्रत्याशी के रूप में उनके नामों की भी चर्चाएं काफी चल रही है। इससे वर्षों से उदयपुर शहर में पार्टी की जाजम बिछा रहे नेताओं और कार्यकर्ताओं में जबरदस्त नाराजगी है और वे वक्त बेवक्त पार्टी, संगठन की जाजम पर विरोध भी दर्ज करा चुके हैं। इसके बावजूद बाहरी नेताओं की सक्रियता जारी रहने पर स्थानीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता देवकिशन रामानुज,भरत रामानुज,गोपाल नागर, रोहित पालीवाल, गोपाल नागर सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता बुधवार को पंचवटी चौराहा पर एकत्रित हुए और फिर यहां से नारेबाजी करते हुए देत्यमगरी स्थित पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ गिरिजा व्यास के निवास पर पहुंचे। उनके समर्थन में नारे लगाते हुए कार्यकर्ताओं ने डॉ गिरिजा से आगामी विधानसभा चुनाव के लिए शहर विधानसभा सीट से दावेदारी करने की अपील की। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि डॉ गिरिजा मेवाड़ की सबसे वरिष्ठ नेता है और उन्हें एक बार फिर से चुनाव में अपनी दावेदारी पेश करनी चाहिए। इस दौरान घर से बाहर आए डॉ गिरिजा के भाई एवं पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष गोपाल कृष्ण शर्मा ने कार्यकर्ताओं की पूरी बात सुनी और उनकी भावना को समझते हुए समझाईश कर उन्हें शांत किया।
पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष गोपाल कृष्ण शर्मा से बातचीत के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त शहर कांग्रेस अध्यक्ष फतहसिह राठौड़ द्वारा बनाई गई कार्यकारिणी पर आपत्ति जताते हुए कहा कि पुराने कार्यकर्ताओं को इसमें तवज्जों नहीं देकर नए चेहरों को पद दिए गए जिससे कार्यकर्ताओं में नाराजगी है। कार्यकर्ताओं ने विधानसभा चुनाव में स्थानीय दावेदार को ही टिकट देकर प्रत्याशी घोषित करने की मांग की।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!