डी पी एस, उदयपुर की छात्रा जहारा का राष्ट्रीय स्तर पर शीर्ष दस प्रशिक्षुओं में चयन

उदयपुर। दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर की कक्षा नवीं की छात्रा जहारा अत्तारी ने विद्यालय की जीव विज्ञान की वरिष्ठ अध्यापिका श्रीमती आफताब अब्बास के कुशल मार्गदर्शन में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड एवं आदित्य बिरला फैशन व रीटेल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित विज्ञान विषय से संबंधित वर्चुअल प्रतियोगिता में भाग लिया।
जहारा अत्तारी ने ‘बायोचार‘ परियोजना के तहत उर्वरक की प्राचीन पद्धति को पुनर्स्थापित करने की दिशा में अपने प्रयास किए। जिससे किसानों को बहुत लाभ होगा तथा पर्यावरण का संरक्षण होगा। जहारा ने देश भर के लगभग 3000 से अधिक प्रतिभागियों में स्वयं का स्थान प्रथम दस प्रतिभागियों में दर्ज करवा कर एक विशेष उपलब्धि को अपने नाम कर दिया है। जहारा ने यह उपलब्धि वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर एक क्रमबद्ध पड़ावों को पार करते हुए अपनी परियोजना को प्रदर्शित करते हासिल किया है।
विद्यालय के प्राचार्य संजय नरवारिया ने बताया कि जहारा आदित्य बिरला ग्रुप द्वारा आगामी 2 नवंबर से 11 नवंबर के बीच आयोजित होने वाली 5 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यकाला में एक प्रशिक्षु के रूप में भाग लेगी। उन्होंने बताया कि यह विद्यालय के लिए अत्यंत गर्व की बात है। इस सफलता पर उप प्राचार्य राजेश धाभाई ने भी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई प्रेषित की।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!