संभागीय आयुक्त ने किया कॉप दिवाली फेस्ट योजना का शुभारम्भ

उदयपुर 11 सितंबर। संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट ने सोमवार को सुपरमार्केट शास्त्री सर्कल में कॉप दिवाली फेस्ट योजना का शुभारम्भ किया। आयुक्त ने इस योजना की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह स्कीम उपभोक्ताओं को लाभान्वित करने वाली है। उन्होंने आमजन से इस योजना का पूरा लाभ उठाने का भी आह्वान किया। आयुक्त ने सुपर मार्केट का विजिट करते हुए विभिन्न गतिविधियों व उत्पादों की जानकारी ली व कई उपयोगी सुझाव भी दिये।
भण्डार के महाप्रबंधक आशुतोष भट्ट ने बताया कि भण्डार के 60 वर्ष पूर्ण होने एवं डायमंड जुबली सेलिब्रेशन के साथ ही दीपावली पर्व के दृष्टिगत उपभोक्ताओं के हितों को ध्यान मे रखते हुए ‘‘कॉप दीपावली फेस्ट’’ योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत 11 सितंबर से 12 नवंबर तक भण्डार के सभी सुपरमार्केट से उपभोक्ता द्वारा प्रत्येक 2000 रुपये की खरीद पर एक इनामी कूपन दिया जाएगा, जिसका ड्रा कम्प्यूटराईज्ड निकाला जाएगा। महाप्रबंधक ने बताया कि योजनान्तर्गत बम्बर ड्रा मे प्रथम इनाम 1 कार, द्वितीय इनाम 2 ऐयर कंडीशनर, तृतीय इनाम 3 स्मार्ट टीवी एलइडी 32इंच, चतुर्थ इनाम 4 माइक्रोवेव ओवन, पांचवा इनाम 5 सुजाता जेएमजी व इसके अतिरिक्त 101 सांत्वना पुरूस्कार स्वरूप सेलो टिफिन दिए जाएंगे। इस योजना मे दो मिनी ड्रा भी रखे गये है, जिसमे प्रथम इनाम मोटर साइकल, द्वितीय इनाम वांशिग मशीन, तृतीय इनाम ओटीजी इसके अतिरिक्त 51 सान्तवना पुरस्कार सेलो टिफिन दिये जाएंगे। इस अवसर पर भण्डार प्रशासक व अतिरिक्त रजिस्ट्रार अश्विनी वशिष्ठ, उप रजिस्ट्रार जयदेव देवल, क्षेत्रीय अंकेक्षण अधिकारी राजकुमार खांडिया, इओ प्रमोद कुमार आदि उपस्थित रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!