उदयपुर। उदयपुर जिला टेन्ट व्यवसायी समिति की ओर से सौ फीट रोड़ सोभागपुरा स्थित ओपेरा गार्डन में आईपीएल की तर्ज पर खेले जा रहे तीन दिवसीय डे-नाईट उदयपुर टेन्ट क्रिकेट लीग-2023 प्रतियोगिता के तीसरे एवं अंतिम दिन फाईनल मैच में खोखावत पावर हीटर्स ने राजकमल सुपर किंग्स को 4 विकिट से हरा प्रथम उदयपुर टेन्ट क्रिकेट लीग-2023 की ट्रॉफी पर कब्जा किया।
समिति के अध्यक्ष सुधीर चावत ने बताया कि फाईनल मैंच में पहले खेलते हुए राजकमल सुपरकिंग्स की टीम ने 8 ओवर में 6 विकिट पर 62 रन बनायें जिसमंे 2 चौकों व 2 छक्कों की मद से वेदंात जैन ने 26 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी करते हुए खोखावत पावर हीटर्स के सोनल खाब्या व सुनील हिंगड़ ने 2-2 विकिट लिये। 63 रन रन चेस करने उतरी खोखावत पावर हीटर्स की ओर से शाहनवाज ने 4 छक्कों व 1 चौकों की मदद से 16 गेंदो पर 35 रन एवं गज़ल जैन ने 18 गेंद में 14 रन बना कर 1 ओवर शेष रहते तीन विकिट के नुकसान पर 63 रन बनाकर मैंच एवं ट्राफी जीत ली।
महासचिव सुनील हिंगड़ ने बताया कि इससे पूर्व खेले गये पहले सेमिफाईनल में तिरूपति रॉयल चैंलेजर्स ने 8 विकिट पर 72 रन बनायंे जिसके जवाब में खोखावत पावर हीटसर्् ने 5 विकिट के नुकसान पर 76 रन बनाकर फाईनल में प्रवेश किया था। दूसरे सेमिफाईनल में राजकमल सुपरकिंग्स ने पहले खेलते हुए 5 विकिट पर 74 रन बनायें,जिसके जवाब में कमल थंडर बोल्ट की टीम 3 विकिट पर 69 रन ही बना सकी।
फाईल मैच से पूर्व जल संसाधन मंत्री महेद्रजीत सिंह मालवीय,कंाग्रेस नेता दिनेश खोड़निया, जनजाति आयुक्त ताराचंद मीणा,ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय किया। समिति महासचिव कमलेश पोखरना ने बताया कि समापन समारोह में आयेाजन में भागीदार बनने वाले डीएस ग्रुप के अमित कुमार, इटालिका के पुष्कर, राकेश टिम्बर के गजेन्द्र जोधावत, राजस्थान टेन्ट एण्ड डीलर्स एसो. के अध्यक्ष राजबिहारी शर्मा सचिव पर्वतसिंह भाटी मौजूद थे। अतिथियों ने विजेताओं व रनर अप रहे राजकमल सुपर किग्ंस को पुरूस्कृत किया। महेन्द्र जैन व दीपक खाब्या का भी सक्रिय सहयोग रहा।
युवा समिति के प्रतीक सिंघल ने बताया कि पहली बार आयोजित किये गये इस आयोजन से जिस प्रकार का पारिवारीक माहौल मिला और सभी ने इस आयोजन का लुत्फ उठाया। सिद्धार्थ चावत ने बताया कि इस आयोजन की सफलता को देखते हुए अगले वर्ष भी इसी समय इसी प्रकार का आयोजन किया जायेगा।
खोखावत पावर हीटर्स ने 4 विकिट से जीत उदयपुर टेन्ट लीग-2023 ट्राफी पर किया कब्जा
