संगीतमय शिव पुराण कथा में तुलसी माता का हुआ विवाह

आज कथा पुर्णाहुति व प्रसादी के साथ होगी समापन
प्रतापगढ़ 11 सितम्बर। संगीतमय शिव पुराण कथा लबाना सामुदायिक भवन टांडा में समस्त ग्राम वासियों की ओर से आयोजित की जा रही थी जो कि आज 12 सितम्बर, मंगलवार को समापन होगी।
कथा में कथावाचक पंडित घनश्याम जी शास्त्री गंधेर द्वारा सोमवार को तुलसी विवाह का वाचन करते हुए शिवजी की अपार लिलाओं के बारे में बताया व शिवपुराण कथा के महत्व को जीवन में उतारने को कहा। उन्होंने कथा में सभी को शिवजी की भक्ती करने को कहा। कथा में भारी संख्या में जनसैलाब उमड़ा। कथा मंगलवार को कथा वाचन 2 बजे बाद उपरान्त पुर्णाहुति, हवन आदि के उपरान्त प्रसादी के साथ समापन होगी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!