उदयपुर। राज्य में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर द्वारा आयोजित माध्यमिक परीक्षा एवं स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल द्यिालयों में माध्यमिक परीक्षा वर्ष 2022 में 75 प्रतिशत व इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली 63275 छात्राएं गार्गी पुरस्कार की दूसरी किश्त प्राप्त करने के लिए आगामी 15 सितम्बर तक शाला दर्पण पोर्टल पर आवेदन कर सकती है।
बालिका शिक्षा फाउण्डेशन के सचिव राजेश कुमार लवानिया ने बताया कि बताया कि इन बालिकाओं को 11वीं में नियमित अध्ययनरत रहते हुए प्रथम किश्त पूर्व में दी जा चुकी है। वर्ष 2023-24 में कक्षा 12वीं में नियमित अध्यनरत रहने पर गार्गी पुरस्कार की दूसरी किश्त के रूप में 3000 रुपए राशि प्राप्त करने की वे पात्र हैं। छात्राओं को दूसरी किश्त डीबीटी माध्यम से प्राप्त किए जाने के लिए शाला दर्पण पोर्टल पर बालिका शिक्षा प्रोत्साहन टैब में गार्गी पुरस्कार द्वितीय किश्त वर्ष 2023-24 के आॅनलाईन आवेदन किए जाने के लिए 15 सितम्बर तक पोर्टल शुरू किया गया है।
गार्गी पुरस्कार की दूसरी किश्त के लिए आवेदन 15 तक
