डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ अपने पुत्र हरितराज सिंह मेवाड़ को कंधों पर बैठाकर जगदीश चौक पहुंचे तो देखते रह गया हुजूम

बचपन से ही धार्मिक आयोजनों में भागीदारी सुनिश्चित करने से भावी पीढ़ी में सनातन धर्म, संस्कृति, राष्ट्र भक्ति के स्थायी भाव जागृत होंगे : डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़
 उदयपुर. धर्मोत्सव समिति मेवाड़ के बैनर तले शहर के प्रसिद्ध जगदीश मंदिर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के बाद शुक्रवार को मटकी फोड़ कार्यक्रम और दधिका महोत्सव हुआ। जगदीश चौक में हुए मटकी फोड़ कार्यक्रम और दधिका महोत्सव के मुख्य अतिथि मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ थे। शाही लवाजमे के साथ डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ समारोह में अपने सुपुत्र हरितराज सिंह मेवाड़ को अपने कंधों पर बैठाकर पहुंचे तो जगदीश चौक में मौजूद लोगों का हुजूम देखते ही रह गया। मेवाड़ ने भगवान जगन्नाथरायजी और ठाकुरजी की विशेष पूजा-अर्चाना की। इसके बाद मंदिर के पुजारियों और आयोजकों ने लक्ष्यराज सिंह और उनके पुत्र हरितराज सिंह का स्वागत किया। इस अवसर पर डॉ. लक्ष्यराज सिंह ने कहा कि मैं समारोह में मेरे पुत्र हरितराज को इसलिए साथ लेकर आया हूं ताकी देशवासियों में सनातन धर्म-संस्कृति के संरक्षण की अलख जगाई जा सके। सनातन धर्म और संस्कृति का संरक्षण तब भी संभव है जब हम भावी पीढ़ी को इससे रूबरू कराएंगे। बालक-बालिकाओं की बचपन से ही ऐसे धार्मिक आयोजनों में भागीदारी सुनिश्चित करने से भावी पीढ़ी में धर्म, संस्कृति और राष्ट्र भक्ति के स्थायी भाव जागृत होंगे।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!