उदयपुर के मूक—बधिर सुरेंद्र सिंह ने प्री नेशनल पिस्टल शूटिंग में जीता व्यक्तिगत कांस्य पदक

उदयपुर। उदयपुर की बीएन शूटिंग रेंज के सुरेंद्र सिंह देवड़ा ने प्री नेशनल पिस्टल शूटिंग में व्यक्तिगत कांस्य पदक जीत उपलब्धि हांसिल की है। ख़ास बात यह है की सुरेंद्र सिंह देवड़ा बचपन से ही बोल—सुन नहीं सकते।
हाल ही में सूरजकुण्ड के डॉ. करणी सिंह शूटिंग रैंज में आयोजित 42 वीं नार्थ ज़ोन शूटिंग चैम्पियनशिप में बी एन स्पोर्ट्स शूटिंग एकेडमी के मुकबधिर सुरेंद्र सिंह देवड़ा ने पिस्टल शूटिंग की सीनियर डेफ केटेगरी में व्यक्तिगत कांस्य पदक जीता है। शूटिंग कोच डॉ. जितेंद्र सिंह मायदा ने बताया की सुरेंद्र शूटिंग रेंज पर अपने काम को फोकस होकर करता है। निशानेबाज़ी के साथ सुरेंद्र व्यायाम व योगा पर भी ध्यान देता है। सुरेंद्र ने शूटिंग रेंज 1 वर्ष पहले शुरू की थी और पहली बार इस प्रतियोगिता में भाग लेकर कांस्य पदक जीता।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!