उदयपुर। राजस्थान चार्टर्ड एसोसिएशन ऑफ फिजियोथैरेपी उदयपुर द्वारा फिजियोथ्ज्ञैरेपी दिवस के उपलक्ष में 10 सितबर रविवार को शहर में पहली बार सभी फिजियोथैरेपी चिकित्सकों के लिये रानी रोड़ स्थित राजीव गांधी पार्क से 5 किलोमीटर का फिजियो रन-2023 का आयोजन किया जा रहा है।
आरसीएपी उदयपुर के अध्यक्ष डॉ. बी.एस. जसोल ने बताया कि फिजियो रन के पोस्टर का जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल एवं कुंवर लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने विमोचन किया। सचिव डॉ. खुशबू अरोड़ा ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य फिजियोथैरेपी प्रोफेशन के बेहतर भविष्य के उत्थान के लिए व फिजियो रन से अच्छी सेहत और फिट राजस्थान हिट राजस्थान के लिए लोगों को जागरूक करना है। शहर में पहली बार आयोजित हो रही इस रन में शहर के अनेक फिजियोथैरेपिस्ट भाग लेंगे। रविवार शाम को युवा फिजियो मंथन के लिए हिरणमगरी से. 11 स्थित आशीष वाटिका में फिजियोथैरेपी चिकित्सक एकजुट होंगे।
फिजियो रन 10 को, कलेक्टर ने किया पोस्टर विमोचन
