गुरु पुष्कर संयम शताब्दी वर्ष के उपलक्ष में पहला सुख निरोगी काया विषयक सेमिनार आयोजित

उदयपुर। श्री देवेंद्र धाम ट्रस्ट एवं दर्शन डेंटल कॉलेज व हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में गुरु पुष्कर संयम शताब्दी वर्ष के उपलक्ष में श्री देवेंद्र धाम भुवाणा में पहला सुख निरोगी काया विषयक सेमिनार आयोजित की गई।
ट्रस्ट की कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व महापौर रजनी वीरेन्द्र डांगी ने बताया कि पहला सुखःनिरोगी काया सेमिनार एवं इस अवसर पर आयोजित निशुल्क डेंटल हेल्थ चेकअप कैंप का उदघाटन ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा द्वारा किया गया। दंत चिकित्सक डॉ. ऋतु ने पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन द्वारा अच्छे स्वास्थ विषय पर लाइब्रेरी में पढ़ने आ रहे बच्चांे को जानकारी उपलब्ध करवाई। कार्यक्रम में दंत संबंधित होने वाली बीमारियों पर प्रकाश डाला।
गर्वित सिसोदिया ने सभी प्रतिभागियों को ट्रस्ट द्वारा देवेन्द्र धाम में चलाए जा रहे स्कूल,लाईब्रेरी रीडर्स रूम,चिकिज्सालय, भोजनशाला, सहित जनहित में किये जा रहे कार्यों के बारंे में बताया और सभी छात्रों को समाज सेवा के लिए प्रोत्साहित किया। संगीता वर्डिया ने बताया कि डेंटल कैंप में 100 से अधिक व्यक्तियों ने अपने दातों की ओरल स्क्रीनिंग करवाई और एवम चिकित्सकों से  परामर्श प्राप्त किया। कार्यक्रम में श्री देवेंद्र धाम ट्रस्ट से विजय सिंह छाजेड़,मानसिंह रांका, प्रकाश झगड़वात, हिम्मत मेहता ,सुरेश बडाला,रमेश खोखावत,रेखा चोर्डिया,मंजू मेहता,रंजना छाजेड़,नीतू नावड़िया,रेखा जैन आदि की उपस्थिति रही। श्री देवेंद्र महिला मंडल और श्री ब्राह्मी महिला मंडल के सदस्यों द्वारा दंत चिकित्सकों का उपरना ओढ़ाकर स्वागत किया गया।कार्यकम का संचालन जैनाचार्य देवेंद्र युवक मंडल द्वारा किया गया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!