राजकीय संप्रेक्षण बालक-बालिका गृह, किशोर गृह व सखी वन स्टॉप सेन्टर का औचक निरीक्षण

उदयपुर, 4 सितंबर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष के निर्देशो के क्रम में प्राधिकरण सचिव एडीजे कुलदीप शर्मा ने राजकीय संप्रेक्षण गृह, किशोर गृह एवं सखी वन स्टॉप सेन्टर का औचक निरीक्षण किया। शर्मा ने बताया कि संप्रेक्षण गृह में विधि से संघर्षरत बालकों को दी जा रही सुविधाओं व निःशुल्क विधिक सहायता के बारे में जानकारी ली। राजकीय किशोर गृह में बालकों को दी जा रही समस्त सुविधाओं की जांच की गई एवं निर्देश प्रदान किये गए कि जो बालक परिवार में पुनर्वासित हो सकते है उनके परिवार का पता लगाया जाकर पुनर्वसित किया जाए। सखी वन स्टॉप सेन्टर में घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली।
राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में बैठक आयोजित
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव एडीजे कुलदीप शर्मा ने राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में किशोर न्याय बोर्ड के प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट के साथ बैठक कर विस्तृत चर्चा की। शर्मा ने बताया कि आगामी 9 सितबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष लंबित राजीनामा योग्य प्रकरणों के निस्तारण की कार्यवाही की जाएगी। इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिये गये है।

राजस्थान मिशन 2030 : रोजगार कार्यालय में संवाद कार्यक्रम आज
उदयपुर, 4 सितंबर। राजस्थान मिशन 2030 के तहत उप प्रादेशिक रोजगार कार्यालय में मंगलवार 5 सितंबर को प्रातः11 बजे संवाद कार्यक्रम रखा गया है जिसमें बेरोजगार आशार्थियों, नियोजकों, स्टेकहोलडर्स व आमजन से संवाद किया जाएगा। यह जानकारी रोजगार अधिकारी ने दी।

राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री कामधेनु पशुबीमा योजना का जिला स्तरीय कार्यक्रम 6 को
उदयपुर, 4 सितंबर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के मुख्य आतिथ्य में राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री कामधेनु पशुबीमा योजना कार्यक्रम के समानांतर जिला स्तरीय कार्यक्रम 6 सितंबर सुबह 9 बजे नगर निगम के दीनदयाल सभागार में आयोजित होगा। यह जानकारी पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ’ शक्ति सिंह ने दी।

राजस्थान मिशन -2030
जल उपभोक्ता संगम सदस्यों, काश्तकारों की बैठक 5 को

उदयपुर, 4 सितंबर। राजस्थान मिशन 2030 अभियान के तहत विजन डॉक्यूमेंट 2030 तैयार करने के दृष्टिगत जल संसाधन विभाग, खंड उदयपुर के सभी जल उपभोक्ता संगमों के अध्यक्षो, सदस्यों, काश्तकारों एवं निजी संगठनों व आमजन की भागीदारी के लिए बैठक 5 सितंबर 2023 प्रातः 11.00 बजे चेतक सर्कल मोहता पार्क के समीप स्थित जल संसाधन विभाग कार्यालय सभागार में होगी। अधिशासी अभियंता अनिल थालोर ने बताया कि बैठक में सभी हितधारकों से सुझाव आमंत्रित कर विजन दस्तावेज में शामिल किए जाएंगे।

राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में बिखरे उदयपुर की चमक
तैयारी बैठक में चर्चा

उदयपुर, 4 सितम्बर। राजस्थान युवा बोर्ड के तत्वावधान में आगामी 11 से 13 सितम्बर तक जयपुर में प्रस्तावित राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में उदयपुर जिले से विजेता प्रतियोगियों की भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर तैयारी बैठक सोमवार को मुख्य जिला शिक्षाधिकारी कार्यालय में स्थापित नियंत्रण कक्ष में हुई। इसमें राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उदयपुर के बेहतरीन प्रदर्शन पर बल दिया।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी आशा मांडावत, सहायक निदेशक डॉ दिनेश बंसल तथा जिला संयोजक भेरूलाल गायरी के निर्देशन में हुई बैठक में जिला स्तर पर मॉनिटरिंग कर रहे प्रधानाचार्य तथा अधिकारियों ने भाग यि। डॉ सत्यनारायण सुथार, रविंद्र दाहीमा, डॉ जगदीश कुमावत, हेमंत जोशी, सुशील यादव तथा चेतन औदिच्य ने जिला तथा राज्य स्तर के बीच प्रतिभागियों के कोर्डिनेशन से संबंधित बिंदुओं पर चर्चा की। राज्य स्तर पर भाग लेने वाले प्रतिभागियों से अपने सहमति पत्र तथा पहचान पत्र अपने ब्लॉक के माध्यम से कार्यालय मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी तक पहुंचाने की अपील की। बैठक में ब्लॉक प्रभारी से आह्वान किया गया है कि वे विजेता प्रतिभागियों की प्रस्तुति और अभ्यास पर बल दें, ताकि उदयपुर जिले का नाम राज्य स्तर पर रोशन हो सके।

विशाल वृक्ष सर्वे को सक्रिय सहयोग से सफल बनाने का निर्णय
ग्रीन पीपल सोसायटी की बैठक

उदयपुर, 4 सितम्बर। ग्रीन पीपल सोसायटी की बैठक सोमवार को अरण्य कुटीर में सेवानितृत्त सीसीएफ राहुल भटनागर की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में सोसायटी के डॉ. सतीशकुमार शर्मा ने बताया कि राजस्थान जैव विविधता बोर्ड जयपुर द्वारा चलाए जा रहे 113 प्रजातियों के राज्य के विशाल आकार के वृक्षों का सर्वे अभियान को सफल बनाने पर चर्चा हुई अभियान में पुरूस्कार की 5 श्रेणियाँ हैं। इसमें चार श्रेणियाँ सबसे बड़ा राज्य वृक्ष, सबसे बड़ा जिला वृक्ष, सबसे बड़ा छायादार वृक्ष (प्रत्येक प्रजाति वर्ग) विशेष गुणों वाले (10 वृक्ष) को 1500/-, 1500/-, 3000/- एवं 1500/- पुरूस्कार निर्धारित है। बैठक में सभी सदस्यों आग्रह किया कि जहां भी 113 प्रजातियों के विशाल वृक्ष मिले उनकी प्रजाति का नाम, कॉ-आर्डिनेट, फोटो, आदि विवरण के साथ ई-मेल आरएसबीबीएलएआरजीईटीआरसीई एड जीमेल डॉट कॉम पर सबमिट करें।
भटनागर ने बताया कि भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक कार्यालय, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा ग्रीन पीपल सोसायटी के न्यूज लेटर ‘‘हरित पीपल सन्देश‘‘ का 30 अगस्त 2023 को विधिवत पंजीकरण हो गया है। इस कार्य को संपन्न करने में सुहेल मजबूर का विशेष योगदान रहा। उनके प्रति सदस्यों ने आभार व्यक्त किया। बैठक में ‘हरित पीपल संदेश’ का प्रकाशन शीघ्र प्रारंभ करने, वर्ष 2022-23 की वार्षिक रिपोर्ट प्रकाशन का निर्णय लिया गया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!