गंगुकुंड से उभयेश्वर महादेवतक की 18वीं विशाल कावड यात्रा 21 अगस्त को

सात दिवसीय समारोह के तहत
तीन घंटे तक भक्तों द्वारा गुड के जल से गणपति का अभिषेक कर की महाआरती

उदयपुर 16 अगस्त / देश में सुख शांति व अच्छी वर्षा की कामना को लेकर शिव महोत्सव समिति की ओर से आगामी 21 अगस्त को गंगा के चैथे पाये गंगु कुंड से उभयेश्वर महादेव तक की निकाली जाने वाली 18वीं विशाल कावड यात्रा के तहत आयोजित सात दिवसीय समारोह के तहत बुधवार को कावड यात्रा में भगवान गणेश को आमंत्रित करने व यात्रा की सफलता के लिए महादेव धर्मोत्सव समिति की ओर से विश्वविद्यालय मार्ग स्थित प्राचीन जूना गणेश मंदिर में सायं 04 बजे से 07 बजे तक बड़ी संख्या में भक्तों ने गणेश का जलाभिषेक किया। पंडित ओमप्रकाश शर्मा के सानिध्य में 08 पंडितों के द्वारा श्रीगणपति अथर्व शीर्श के 1008 पाठ के मंत्रोच्चारण के साथ मंदिर में आने वाले भक्तों द्वारा गुड के जल से गणपति का अभिषेक किया गया। अभिषेक के बाद भक्तों द्वारा भव्य महाआरती की गई।  अध्यक्ष यज्ञ नारायण शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर महिला मोर्चा की डाॅ. अलका मुंदडा, हरीश राजानी, मांगीलाल जोशी, गैराज समिति अध्यक्ष मनोहर चैधरी, गिरिश शर्मा, दिलीप सिंह यादव, डाॅ. विष्णु बंशीवाल, महादेव धर्मोत्सव समिति के अध्यक्ष मान सिंह हाडा, देवेन्द्र बेरवा, महेश भावसार, एडवोकेट रामकृपा शर्मा, हरीश शर्मा, सुरेश रावत, भरत वैष्णव, विजय वैष्णव, कृष्णकांत कुमावत, रोशन नाथ, संतोष मेनारिया, नरेन्द्र खटीक, विष्णु पालीवाल, संतोष शर्मा, भागीरथ सिंह, पुजारी गणेश लाल माली, भावना माली, भव्य बैरबा, भावना नाथ, कुसुम मेनारिया, गोपाल ओदिच्य, पुरूषोतम पारासर के सानिध्य में जलाभिषेक एवं महाआरती की गई। मंदिर में आने वालें भक्तों को प्रसाद का वितरण किया गया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!