उदयपुर। तेरापंथ धर्मसंघ के आचार्य महाश्रमण के आज्ञानुवर्ती शासनश्री मुनि सुरेश कुमार ने कहा – ज़ुबान संभले तो जहान संभले , जीभ की माँग पूरी करते रहे तो जीवन बिगड़ जायेगा , केशरिया मोदक की तलाश में मुनि ने अपना मुनित्व दाव पर लगा दिया ।
जीने के लिए ख़ाना चाहिये नाकि खाने के लिए जीना चाहिए । मुनि प्रवर यहाँ महाप्रज्ञ विहार में चातुर्मास प्रवचन में धर्मसभा को संबोधित कर रहे थे । उन्होंने कहा। जो चीजे ज़ुबान को जायकेदार लगे वो सेहत के लिये ख़तरनाक हो सकता है ।भूख से कम भोजन लेंगे तो सदा आरोग्य का प्राप्त होगा ।
मुनि संबोध कुमार ‘मेधांश’ ने कहा – अपनी ज़िंदगी का रिमोट अपने हाथ में रखे । औरो पर निर्भर रहे तो ज़िंदगी भर औरो के बताये नक़्शेकदमों पर चलना होगा,और ये आदत हमे अपनी क्षमताओं और शक्तियों से मिलने नहीं देगी। अपने हाथों और अपने पावों पर मेहँदी का रंग लगाये तो उतर भी सकता है, अगर मेहनत का रंग लगाये तो हम समूची कायनात में सबसे महान हो उठेंगे अपेक्षा नहीं तो उपेक्षा नहीं।
मुनि ने कहा अपने कपड़े , बर्तनों को जब हम अपने हाथों से धोने की आदत डाल ले तो जीवेम शरद: शतम का वरदान पूरी प्रकृति हमे हमारा हिस्से में सोप देता, एक बार किसी की मदद ली तो उसे हर बार उसके मदद के लिए हमे सतत तैयार रहना।
‘ए देश मेरे ‘प्रथम चरण तिथि में परिवर्तन
तेरापंथ महिला मण्डल द्वारा मुनि सुरेश कुमार के सान्निध्य में महाप्रज्ञ विहार में देश की आजादी के अमृत महोत्सव के परिसम्पन्ता पर आयोजित ए देश मेरे युगल गायन प्रतियोगिता के प्रथम चरण तिथि में परिवर्तन किया गया है , मण्डल अध्यक्षा सीमा बाबेल ने बताया की प्रथम चरण 6अगस्त की जगह अब 7 अगस्त शाम 6 बजे से आयोजित होगा।
अणुव्रत क्रिएटिव कंटेस्ट बैनर लोकार्पित
देश भर में अणुविभा राजसमंद द्वारा आचार्य महाश्रमण के इंगित से निर्देशित अणुव्रत क्रिएटिव कंटेस्ट का लोकार्पण मुनि सुरेश कुमार मुनि मेधांश व मुनि सिद्धप्रज्ञ के सान्निध्य में हुआ ।विद्यालयी बालक बालिकाओं के प्रतिभा खोज के उद्देश्य से गायन, भाषण, पेंटिंग, आदि क्षेत्रों में यह प्रतियोगिता आयोजित होगी
देश भर में अणुविभा राजसमंद द्वारा आचार्य महाश्रमण के इंगित से निर्देशित अणुव्रत क्रिएटिव कंटेस्ट का लोकार्पण मुनि सुरेश कुमार मुनि मेधांश व मुनि सिद्धप्रज्ञ के सान्निध्य में हुआ ।विद्यालयी बालक बालिकाओं के प्रतिभा खोज के उद्देश्य से गायन, भाषण, पेंटिंग, आदि क्षेत्रों में यह प्रतियोगिता आयोजित होगी
इस अवसर पर तेरापंथ सभा अध्यक्ष अर्जुन जी खोखावत,तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्ष सीमा जी बाबेल,उत्तर भारत की प्रभारी व अणुव्रत विश्व भारती की कार्यकारिणी सदस्य प्रणिता तलेसरा,जयपुर संभाग के प्रभारी नीता खोखावत,उदयपुर संभाग के प्रभारी कुंदन जी भटेवरा,सुबोध जी दुग्गड ने प्रतियोगिता के बैनर का अनावरण कर शहर के प्रतिभाशील बालक बालिकाओं को प्रतियोगिता में सहभागी बनने का आह्वान किया
