बूथ और इकाई को मजबूत करो – प्रीति शक्तावत

उदयपुर 25 जुलाई. वल्लभनगर विधायक प्रीति गजेंद्र सिंह शक्तावत ने भींडर ब्लॉक की कार्यकारिणी की मीटिंग रामदाता धूणी पर ली जिसमें सबसे पहले नव गठित कार्यकारिणी को बधाई दी और कहा कि पार्टी को मजबूत करने की एक बड़ी जिम्मेदारी आप सभी को दी हैं उसे पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निभानी हैं।
भींडर ब्लॉक के अध्यक्ष, और भींडर ब्लॉक के मंडल अध्यक्ष सहित समस्त कार्यकारिणी मीटिंग में उपस्थित रही।
पार्टी पदाधिकारियों द्वारा एकजुट होकर काम करने, राज्यसरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार करने, विधायक द्वारा करवाए ऐतिहासिक कार्यों का प्रचार करने और एक बार पुनः कांग्रेस सरकार का संकल्प लिया। विपक्ष द्वारा किए जा रहे दुष्प्रचार, कांग्रेस सरकार की योजनाओं को केंद्र की योजना बता कर गलत वाह वाही वाली लूट को रोकने के लिए कहा गया। अंत में भींडर ब्लॉक अध्यक्ष खेम राज मीणा ने सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!