छोटे-छोटे कमिटमेंट्स से दे देश के विकास में कंट्रीब्यूशन – मुनि ‘मेधांश’

अणुव्रत मानव में मानवता को जन्म देता है- सारंगदेओत
अणुव्रत अमृत महोत्सव वर्ष पर अणुव्रत व्याख्यानमाला का आगाज
अणुव्रत आंदोलन के 75 वर्ष सम्पन्नता पर अणुविभा राजसमंद के निर्देशन में अणुव्रत समिति उदयपुर के बैनर तले शासन श्री मुनि सुरेश कुमार के सहवर्ती मुनि सम्बोध कुमार ‘मेधांश’ के निर्देशन राजस्थान के ‘विद्यापीठ विश्व विद्यालय कुलपति प्रो. एस.एस सारंगदेओत के मुख्य आतिथ्य में शहर के माणिक्यलाल वर्मा श्रमजीवी कॉलोज प्रांगण में अणुव्रत व्याख्यान माला का शुभारंभ हुआ।
वर्तमान समस्याओं का समाधान : अणुव्रत विषय पर आयोजित अणुव्रत व्याख्यान माला को सम्बोधित करते हुए मुनि सम्बोध कुमार ‘मेधांश’ ने कहा- हम जो भी कर रहे हैं उसके बारे में यह डायग्नोसिस करें कि उस कर्तृत्व का राष्ट्र के विकास में क्या कंट्रीटयुशन है। अणुव्रत के छोटे-छोटे कमिटमेंट्स व्यक्ति – व्यक्ति का देश के लिए महान योगदान होकर भारत को फिर से उसे अपने विश्व गुरु होने का गौरव सोपते है। मुनिप्रवर का मानना था- जब हम सेल्फ सेटिस्फेक्शन मोड पे पहुँच जाते है तो हम सृष्टि के हर क्रिएचर्स की परवाह करने लगते है, यही परवाह देश की खुशहाली और समृद्धि की वजह होती है।
बतौर मुख्य अतिथी राजस्थान विद्यापीठ विश्व-
विद्यालय कुलपति प्रो. एस. एस. सारंगदेओत ने कहा- अणुबम ने विश्व की विनाश लीला रची और अणुव्रत मानव में मानवता का सृजन करता है। निज पर शासन फिर अनुशासन मंत्र से हम आतंकवाद, हिंसा, बर्बरता जैसे समस्याओं को जीतने में सफल हो जाते हैं। अणुव्रत जब – जब जीवन शैली होगी तब-तब हम समस्याओं की दीवार तोड़ने में सफल होंगे।
सुश्री प्रेक्षा बोहरा के ” संयम मय जीवन हो ” अणुव्रत गीत से शुरू हुए कार्यक्रम में लॉ कॉलेज प्रिंसिपल डॉ.कला मुनेत, कला विभाग प्रिंसिपल हेमेंद्र चंडालिया, असिस्टेंट रजिस्ट्रार धर्मेंद्र राजोरा, डॉ. एस. एन नागर, डॉ रेखा जैन, डॉ दिप्ति सोनी,कुंदन भटेवरा, राजेन्द्र धाकड़, दिलीप चौहान, मलय पानेरी, अणुव्रत समिती पूर्व अध्यक्ष आलोक पगारिया, रेखा जैन, कमलेश बंब, वैभव चौधरी, रोहित चौधरी सहित कई गणमान्यजन उपस्थित थे।
स्वागत अणुव्रत समिति अध्यक्ष डॉ. सुरेन्द्र छंगाणी व आभार मंत्री राजेन्द्र सैन ने जताया
मंच संचालन अणुव्रत क्रिएटिव कोन्टेस्ट प्रभारी श्रीमती प्रणीता तलेसरा ने किया ।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!